Sawan Somvar: सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है. इसमें पड़ने वाले सोमवार बेहद ही खास होते हैं. अगर इस महीने के सोमवारों में कुछ खास उपायों को किया जाए तो व्यक्ति को भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है और उसके सभी कष्टों को देवों के देव महादेव हर लेते हैं. सावन के महीने में मात्र जल के अभिषेक से ही भगवान भोलेनाथ प्रसन्न हो जाते हैं. इस पूरे महीने में लोग तरह-तरह की चीजों से भोलेनाथ का अभिषेक करते हैं.
कुंवारी कन्याएं इस महीने में अगर वर की कामना से व्रत करती हैं तो उन्हें मनपसंद वर की प्राप्ति होती है. जो भी भक्त इस पूरे महीने भगवान शिव का व्रत व पूजन करता है उसकी समस्त मनोकामनाएं पूरी होती हैं. मान्यता है कि सावन के महीने में शिव की उपासना को श्रेष्ठ माना गया है. भगवान शिव ही एक ऐसे भगवान हैं, जो अति शीघ्र ही प्रसन्न होते हैं. आइए जानते हैं कि सावन के पहले सोमवार को भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए क्या करें.
सावन का पहला सोमवार 22 जुलाई को पड़ रहा है. इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठें और इसके बाद पूरे घर की साफ-सफाई करें. इसके बाद स्नान करें. अब पूरे घर में गंगा जल छिड़कें. इस बात का विशेष ध्यान रखें कि पूजन करते वक्त आपको काले वस्त्र नहीं पहनने हैं. सावन में हरा केसरिया पीला या लाल और सफेद वस्त्र ही धारण करें.
इसके साथ ही इस दिन भगवान भोलेनाथ के साथ ही माता पार्वती, भगवान गणेश और नंदी का पूजन भी करना चाहिए.इसके साथ ही प्रभु का जल, दूध, दही, चीनी, केसर, इत्र, देसी घी, चंदन, शहद, भांग, धतूरा, साबुत चावल, जौ से अभिषेक करें. उनको नैवेद्य अर्पित करें. नैवेद्य में आप दूध की सफेद बर्फी रख सकते हैं.इसके बाद महामृत्युंजय मंत्र का 108 बार जाप करें. इससे सभी रोगों से मुक्ति और मन को शांति मिलती है.
इस दिन ओम नमः शिवाय का जाप करें. इससे मानसिक तनाव दूर होता है. अगर आप सोमवार के व्रत को रखते हैं तो पूरे दिन फलाहार करें और दिन में मात्र एक बार ही भोजन करें. इसमें अन्न और नमक का सेवन न करें.
अगर किसी भी प्रकार की मानसिक परेशानी से परेशान हैं तो आपको सावन में सोमवार का व्रत रखना चाहिए. माता बीमार रहती हैं तो उनके लिए आपको सावन के सोमवार को व्रत रखना चाहिए. चंद्रमा की स्थिति खराब हो तो आपको सावन में सोमवार का व्रत रखना चाहिए. इस व्रत को रखने से सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. इसके साथ ही धन, यश और वैभव में वृद्धि होती है.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.