Taurus Horoscope 2024 : जानें वृषभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2024?

Taurus Horoscope 2024 : वृषभ राशि वालों के करियर, आर्थिक, स्वास्थ्य आदि के लिए साल 2024 कैसा रहने वाला है. इसके बारे में आप अपने राशिफल से जान सकते हैं. 

Mohit Tiwari

Taurus Horoscope 2024 : वृषभ राशि वाले लोग अपनी क्षमता को काफी अच्छे से पहचानते हैं. इसके साथ ही ये लोग काफी शांत और कोमल स्वभाव के होते हैं. इनको धन संपत्ति के साथ ही मान-सम्मान की भी इच्छा रखते हैं. इस राशि के लोग दृढ़ निश्चयी माने जाते हैं. ये कठोर फैसले भी आसानी से ले लेते हैं. इसके साथ ही इस राशि के लोग अनुशासन प्रिय माने जाते हैं और इस काम में वे कभी भी लापरवाही नहीं बरतते हैं. 

जिन लोगों का नाम ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो आदि अक्षरों से शुरु होता है, उनकी राशि वृषभ होती है. वृषभ राशि के स्वामी शुक्र होते हैं. इसके साथ ही इस राशि की आराध्य माता दुर्गा होती हैं. इन राशि वालों का भाग्यशाली रंग सफेद व चमकीला सफेद होता है. इनके लिए शुक्रवार, शनिवार और बुधवार के दिन अनुकूल होते हैं. आइए जानते हैं कि वृषभ राशि वालों के लिए साल 2024 कैसा रहने वाला है. 

करियर राशिफल 2024

करियर राशिफल

यह साल वृषभ राशि वालों के करियर के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है. इस साल शनि आपकी राशि के दशम भाव में उपस्थित रहेंगे. इसके चलते आपको मेहनत का पूरा परिणाम मिलेगा. इस साल की शुरुआत में गुरु के गोचर का प्रभाव आपको व्यवसाय और विदेश के संबंधों से लाभ दिलाएगा.

नौकरी करने वालों को भी अपने वर्क प्लेस पर मान-सम्मान प्राप्त होता है. मई माह से आपकी राशि पर गुरु और शनि का संयुक्त प्रभाव व्यापार में अच्छा लाभ देगा. मई से लेकर साल के आखिर तक आपको व्यापार में नए अवसर मिलेंगे. 11वें भाव में स्थित राहु के गोचर से धन आगमन के नए मार्ग बनेंगे. 

पारिवारिक राशिफल 2024

पारिवारिक राशिफल

साल की शुरुआत में गुरु और शनि की चतुर्थ स्थान पर संयुक्त दृष्टि से पारिवारिक जीवन सुखमय होगा. परिवार में परस्पर सहयोग बना रहेगा और भावात्मक लगाव भी रहेगा. अप्रैल के बाद का समय आपके लिए अनुकूल रहेगा. इसके साथ ही परिवार में संतान का विवाह या कोई मांगलिक कार्य संभव हो सकता है. सातवें स्थान पर मौजूद गुरु और शनि की संयुक्त दृष्टि से जीवनसाथी के साथ आपके संबंध मधुर रहेंगे. आपका लिए समय काफी अनुकूल रहेगा. आपके बच्चे उन्नति करेंगे. 

स्वास्थ्य राशिफल 2024

स्वास्थ्य राशिफल

12वें स्थान पर मौजूद गुरु आपके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव की स्थिति बना सकते हैं. गुरु ग्रह के अग्नि तत्व का आपकी राशि में होना आपको पेट या पित्त संबंधी समस्या पैदा कर सकता है. अप्रैल के बाद गुरु ग्रह का गोचर आपके स्वास्थ्य, दिनचर्या और आहार संबंधी चीजों में सुधार लाएगा. 

आर्थिक राशिफल

आर्थिक राशिफल

आपकी राशि के 11वें स्थान पर मौजूद राहु आपको अचानक से लाभ दिलाएंगे. अप्रैल से देवगुरु बृहस्पति को गोचर आपकी राशि में होने के कारण आपकी उन्नति होगी. आपके प्रयासों से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. जमीन आदि के रुके हुए कार्य इस वर्ष पूरे हो जाएंगे. 

शिक्षा राशिफल 2024

शिक्षा राशिफल

इस साल की शुरुआत में आपको की भी प्रतियोगिता में सफलता नहीं मिलेगी. वहीं, अप्रैल माह में देवगुरु बृहस्पति का गोचर आपकी राशि होने से समय आपके अनुकूल हो जाएगा. देवगुरु बृहस्पति की दृष्टि आपकी राशि के पंचम भाव में होने से प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलेगी. आपको अनुभवी व्यक्तियों का सहयोग प्राप्त होगा. 

उपाय

इस साल आपको अपने माता-पिता, गुरु, साधु और संन्यासियों का आशीर्वाद लेना चाहिए. इस के साथ ही मंदिर में केला या फिर बेसन का लड्डू बांटें. प्रतिदिन सूर्य भगवान को अर्घ्य दें.

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.