menu-icon
India Daily

Scorpio Horoscope 2024 : जानें वृश्चिक राशि वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2024?

Scorpio Horoscope 2024 : वृश्चिक राशि वालों के करियर, आर्थिक, स्वास्थय आदि के लिए साल 2024 कैसा रहने वाला है. इसके बारे में आप अपने राशिफल से जान सकते हैं. 

auth-image
Edited By: Mohit Tiwari
वृश्चिक राशिफल

हाइलाइट्स

  • इस राशि के स्वामी हैं मंगल
  • आपके आराध्य देव हैं हनुमान

Scorpio Horoscope 2024 :  इन राशि वालों का व्यक्तित्व काफी प्रभावशाली और आकर्षक होता है. ये लोग अपनी फीलिंग्स को आसानी से काबू में रख पाते हैं. कोई और व्यक्ति इनके मन को जल्दी समझ नहीं सकते हैं. इसके साथ ही ये लोग काफी साहसी और हिम्मतवाले होते हैं. 

जिन लोगों के नाम की शुरुआत तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू आदि अक्षरों से होती है. उनकी राशि वृश्चिक होती है. इन राशि वालों के स्वामी मंगल होते हैं और इनके आराध्यदेव रामभक्त हनुमान होते हैं. इनका शुभ रंग लाल और इनके लिए मंगलवार, बृहस्पतिवार और रविवार का दिन काफी शुभ होता है. 

करियर राशिफल
करियर राशिफल

करियर राशिफल

साल 2024 की शुरुआत आपके लिए काफी अच्छी रहने वाली है. आपको नौकरी में उन्नति, विदेश यात्रा में सफलता मिलेगी. इसके साथ ही आप जैसा चाहते हैं, वैसा ही आपको आर्थिक लाभ होगा. इसके साथ ही आपका स्वास्थ्य भी काफी अच्छा रहेगा. अप्रैल माह तक गुरु इस राशि वालों की कुंडली के छठवें भाव में मौजूद रहेंगे. इस दौरान आप अपने विरोधियों पर भारी रहेंगे. आप नए प्रोजेक्ट को आसानी डील कर लेंगे. मई माह से गुरु ग्रह का राशि परिवर्तन से आपका व्यवसाय अच्छा रहेगा. बिजनेस करने वालों को नए अवसर मिलेंगे. 

पारिवारिक राशिफल
पारिवारिक राशिफल

परिवार राशिफल

इस साल आपकी कुंडली के चौथे भाव में शनि मौजूद रहेंगे, जो आपके परिवार के लिए कुछ विषम परिस्थिति उत्पन्न कर सकते हैं. इस दौरान आपके घर का महौल खराब रह सकता है. अप्रैल के बाद गुरु ग्रह का गोचर आपके लिए शुभ रहेगा. इसके आपके घर का माहौल अच्छा हो जाएगा. अगर आप अविवाहित हैं तो हो सकता है कि इस साल आपका विवाह हो जाए. पंचम भाव में राहु ग्रह को गोचर संतान के अच्छा नहीं है. संतान को लेकर आपकी चिंताएं बढ़ सकती हैं. संतान का स्वास्थ्य भी प्रभावित हो सकता है, जिसका नकारात्मक प्रभाव बच्चे की शिक्षा पर भी पड़ सकता है. गर्भवती महिलाओं को इस साल विशेष सावधान रहना होगा. आपके गर्भपात के योग हैं. 

स्वास्थ्य राशिफल
स्वास्थ्य राशिफल

स्वास्थ्य राशिफल

स्वास्थ्य की दृष्टि से यह साल काफी उतार-चढ़ाव वाला रहेगा. आपकी कुंडली के छठवें स्थान पर मौजूद गुरु के कारण आपको छोटी-छोटी कुछ बीमारियां परेशान कर सकती हैं. ऐसे में आपको अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना होगा. अप्रैल माह के बाद देवगुरु बृहस्पति गुरु ग्रह के गोचर से आपका स्वास्थ्य अच्छा हो जाएगा. आप स्वयं को स्वस्थ महसूस करेंगे. आपको नियमित योगाभ्यास और स्वस्थ दिनचर्या अपनानी चाहिए. 

आर्थिक राशिफल
आर्थिक राशिफल

आर्थिक स्थिति

गुरु की दृष्टि दूसरे भाव में पड़ रही है. इससे आपकी आर्थिक स्थिति के लिए यह साल अच्छा रहेगा. अप्रैल के बाद गुरु ग्रह का गोचर आपके अनुकूल रहेगा. इससे आपके मित्र या फिर जीवनसाथी के माध्यम से आपको धन लाभ हो सकता है. शनि के गोचर से अचल संपत्ति मिलने का योग बन रहा है. साल की शुरुआत में 12 वें स्थान पर गुरु की दृष्टि से आपको विदेश यात्रा का अवसर मिल सकता है. 

शिक्षा राशिफल
शिक्षा राशिफल

शिक्षा राशिफल

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए यह साल सामान्य रूप से फलदायक रहने वाला है. प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्ति के लिए आपको अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है. जो विद्यार्थी घर से दूर जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं, उनके लिए यह वर्ष अनुकूल रहने वाला है. अप्रैल के बाद आपको मन के अनुकूल स्थान पर जाकर पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा. राहु और केतु के प्रभाव से यात्राएं संभव होंगी. इसके साथ ही पढ़ाई के क्षेत्र में आपको सफलता मिलेगी. 

उपाय

आपको अपने माता-पिता और गुरु या साधु-संतों का इस साल आशीर्वाद लेना चाहिए. शनिवार को शनिदेव के मंदिर में जाकर सरसों के तेल का दीपक जलाएं. इसके साथ ही पूरे वर्ष हनुमान जी का दर्शन करें. 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.