Sagittarius Horoscope 2024 : इस राशि के लोग काफ अच्छे और हंसमुख नेचर के होते हैं. यह लोग अपनी असाधारण प्रतिभा, आध्यात्मिक प्रवृत्ति से सभी को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल हो जाते हैं. इस राशि के लोग महत्वाकांक्षी और दूसरों को प्रेरणा देने वाले होते हैं. यह अपने काम को पूरे उत्साह और साहस के साथ करते हैं. इस राशि के लोग काम करने में अधिक भरोसा करते हैं. अपनी ईमानदारी और वफादारी के कारण इस राशि के लोग काफी मान और सम्मान कमाते हैं.
जिन राशि वालों का नाम ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे आदि अक्षरों से शुरू होता है. उन लोगों की राशि धनु होती है. इसके साथ ही इस राशि के स्वामी बृहस्पति हैं. इसके साथ ही इस राशि के आराध्य देव श्रीहरि विष्णु होते हैं. इसके साथ ही इनका शुभ रंग पीला और इनके लिए शुभ दिन बृहस्पतिवार और रविवार होता है.आइए जानते हैं कि इन राशि वालों के लिए साल 2024 कैसा रहने वाला है.
धनु राशि वालों के लिए वालों के लिए कार्य और व्यवसाय की दृष्टि से वर्ष 2024 की शुरुआत में आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे. इस साल आप अगर कोई नया कार्य आरंभ करेंगे तो उसमें आपको सफलता मिलेगी. अप्रैल के बाद छठवें भाव में गुरु के प्रभाव के चलते आपको व्यवसाय में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. साल 2024 शनि तीसरे भाव में खुद के घर में होंगे. यह आपके लिए काफी शुभ रहने वाला है. किसी भी काम को करने के लिए आपका सेल्फ कॉन्फिडेंस हाई रहेगा. आप भाग्य के स्थान पर मेहनत पर यकीन रखते हैं. जो लोग नौकरी चेंज करने या फिर बिजनेस में नया करने का सोच रहे हैं, उनके लिए मई के बाद का समय काफी बेहतर रहने वाला है.
आपके परिवार के लिए यह साल मिलाजुला असर देने वाला रहेगा. व्यस्तता के चलते आप अपने परिजनों को अधिक समय नहीं दे पाएंगे. पांचवें भाव में गुरु की मौजूदगी से अप्रैल तक नवविवाहित व्यक्तियों को संतान सुख प्रदान कर सकता है. संतान के लिए इस वर्ष का प्रारंभ अच्छा रहेगा. गुरु के प्रभाव के से आपके बच्चों की शिक्षा के प्रति रूचि बढ़ेगी. ऐसे में विवाह योग्य संतानों का विवाह हो जाएगा. अप्रैल के बाद समय आपके प्रतिकूल हो सकता है. इससे आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. वहीं, राहु का गोचर चौथे भाव में होगा. इससे पारिवारिक माहौल खराब हो सकता है. इस कारण आपको संतुलन बनाकर चलना होगा.
गुरु की दृष्टि के प्रभाव से आप खुद को शारीरिक रूप से स्वस्थ महसूस करेंगे. अप्रैल के बाद गुरु ग्रह गोचर आपके प्रतिकूल होगा. इससे आपका स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है. छठवें भाव में मौजूद गुरु पृथ्वी तत्व राशि में होने के कारण संक्रामक रोग या पेट संबंधित परेशानियों को जन्म दे सकता है.
आर्थिक दृष्टि के तौर पर यह साल आपके अनुकूल रहेगा. 11वें भाव में गुरु ग्रह की दृष्टि के प्रभाव से धन का आगमन होगा, लेकिन अप्रैल के बाद गुरु ग्रह के गोचर के चलते आपकी आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं रहेगी. कुछ ऐसे खर्चे आएंगे, जिससे आपका बजट बिगड़ सकता है. इस साल आप किसी को भी पैसे उधार न दें. अन्यथा वापसी नहीं होंगे.
प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए यह साल आपके लिए अच्छा रहेगा. पांचवें भाव में गुरु के प्रभाव के चलते उच्च शिक्षा के लिए प्रयासरत विद्यार्थियों को अच्छे शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश मिल जाएगा. आपके पंचम भाव में शनि की तीसरी दृष्टि का प्रभाव होगा. इस कारण आपको प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए आपको अत्यधिक परिश्रम करने की आवश्यकता है. अप्रैल तक का समय आपके अनुकूल रहने वाला है. इस समयान्तराल में अगर आप किसी परीक्षा में सम्मिलित होंगे तो आपको उसमें सफलता मिलेगी.
आपको मंदिर या किसी धर्म स्थान में केला या फिर बेसन के लड्डुओं का दान करना चाहिए. इसके साथ ही माता-पिता, गुरु और साधु संतों का आशीर्वाद लेना चाहिए.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.