Aries Horoscope 2024 : जानें मेष राशि वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2024?

Aries Horoscope 2024 : मेष राशि वालों के करियर, आर्थिक, स्वास्थ्य आदि के लिए साल 2024 कैसा रहने वाला है. इसके बारे में आप अपने राशिफल से जान सकते हैं. 

Mohit Tiwari

Aries Horoscope 2024 : मेष राशि के स्वामी मंगल ग्रह हैं. मंगल ग्रह पराक्रम, उत्साह के कारक होते हैं. मेष राशि के  लोग आकर्षक और सुंदर होते हैं. इसके साथ ही ये लोग स्वतंत्र विचार वाले होते हैं. इनमें नेतृत्व क्षमता भी अच्छी पाई जाती है. ये लोग खुद से अपना रास्ता तय करते हैं. 

जिन लोगों का नाम की शुरुआत च, चू, चे, ला, ली, लू, ले, लो, अ, आ आदि अक्षरों से होती है. उन लोगों की राशि मेष होती है. इसके साथ ही इन आराध्य हनुमान जी होते हैं. इनके लिए मंगलवार, बृहस्पतिवार, रविवार के दिन अनुकूल होते हैं. आइए जानते हैं कि इन राशि वालों के लिए साल 2024 कैसा रहने वाला है. 

करियर

करियर की दृष्टि से साल 2024 आपके अनुकूल रहने वाला है. साल की शुरुआत से अप्रैल तक आपकी कुंडली के सप्तम भाव पर गुरु की दृष्ट रहेगी. इस कारण आप व्यावसाय अथवा नौकरी में अच्छी सफलता प्राप्त करेंगे. नए व्यापार शुरू करने के लिए भी यह समय अच्छा रहेगा. आपके द्वादश भाव में स्थित राहु के प्रभाव से कार्यों में कुछ रुकावटें आने की आशंका है. द्वादश भाव का राहु व्यावसायिक यात्राएं भी देगा.

परिवार

पारिवारिक दृष्टि से यह साल आपके लिए अच्छा  रहने वाला है. अप्रैल के बाद आपके परिवार के सदस्यों में बढ़ोतरी के योग हैं. भाई और बहनों का आपको पूरा सहयोग प्राप्त होगा. द्वादश भाव में स्थित राहु की दृष्टि चतुर्थ भाव में होने के कारण आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. संतान के लिए भी यह वर्ष उत्तम रहने वाला है. इस साल उनका विवाह हो सकता है. 

स्वास्थ्य

स्वास्थ्य की दृष्टि से साल 2024 आपके लिए अच्छा रहने वाला है. आपने मन में अब अच्छे विचार आएंगे, इससे आप मानसिक रूप से संतुष्ट रहेंगे. मौसम के बदलाव के समय होने वाले रोग इस साल आपको ज्यादा परेशान नहीं कर पाएंगे. आपको अप्रैल माह के बाद कुछ सावधानियां बरतने की आवश्यकता है. राहु और केतु का गोचर आपकी कुंडली के छठवें और बारहवें भाव में होने जा रहा है. इस कारण अचानक से होने होने वाले संक्रमण जनित रोगों के लिए आपको सावधानी बरतने की आवश्यकता है.

आर्थिक स्थिति

आर्थिक दृष्टि से साल 2024 आपके लिए उत्तम रहेगा. व्यापार से धन आगमन के योग बनेंगे. आपके 11वें भाव के शनि से आपको लाभ प्राप्त होगा. परिवार में होने वाले मांगलिक कार्यक्रमों में आपको धन का व्यय करना पड़ सकता है. द्वादश भाव में मौजूद राहु के चलते आपको निवेश में सावधानी बरतने की आवश्यकता है. निवेश से पहले अनुभवी व्यक्तियों की सलाह अवश्य ले लें. 

पढ़ाई और परीक्षा

विद्यार्थियों के लिए के लिए साल 2024 अच्छा रहने वाला है. अगर आप उच्च शिक्षा के लिए किसी संस्थान में प्रवेश पाना चाहते हैं तो यह वर्ष आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. पंचम स्थान में मौजूद गुरु की दृष्टि के प्रभाव से साल 2024 आपके लिए काफी अच्छा रहेगा. 

अपनाएं ये उपाय

मेष राशि वालों के आराध्य देव बजरंगबली हैं. इस कारण आपको शुभ फल प्राप्त करने के लिए हनुमान जी की आराधना करनी चाहिए. आपको प्रतिदिन हनुमान चालीसा और कभी-कभी सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए. 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.