menu-icon
India Daily

Holi 2025: होली के मौके पर करें गुलाल से जुड़े ये खास उपाय, पति-पत्नी का रिश्ता होगा मजबूत!

Holi 2025: धार्मिक दृष्टि से अलग होली को ज्योतिषीय दृष्टि से भी विशेष महत्व दिया गया है. ऐसे में अगर आप होली के दिन गुलाला से जुड़े कुछ खास उपाय करते हैं तो परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहेगी और आपके पारिवारिक संबंधों में भी मजबूती आएगी.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Holi Gulal Ke Upay
Courtesy: Pinterest

Holi Gulal Ke Upay: होली का त्यौहार हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है. होली भारत में ही नहीं बल्कि अन्य देशों में भी बड़े धूमधाम से मनाई जाती है, जहां हिंदू रहते हैं. इस दिन लोग अपने सारे गिले-शिकवे भूलकर एक-दूसरे को रंग लगाकर भाईचारे की भावना का संचार करते हैं.

धार्मिक दृष्टि से अलग होली को ज्योतिषीय दृष्टि से भी विशेष महत्व दिया गया है. ऐसे में अगर आप होली के दिन कुछ खास उपाय करते हैं तो परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहेगी और आपके पारिवारिक संबंधों में भी मजबूती आएगी.

सुख-समृद्धि

सुख-समृद्धि के लिए होली के दिन सबसे पहले पूजा के बाद अपने इष्ट देवता को गुलाल अर्पित करना चाहिए और उसके बाद ही अन्य लोगों के साथ होली खेलनी चाहिए. इस उपाय को करने से इष्ट देवता का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इससे घर में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहती है. लंबे समय से रुके हुए काम भी पूरे होने लगते हैं.

मधुर संबंध बनेंगे

होलिका दहन से एक दिन पहले गुलाल की पोटली बनाकर काले कपड़े पर रखकर अपने पलंग के नीचे रख लें. अगले दिन इस पोटली को होलिका दहन की अग्नि में डाल दें. इस उपाय को करने से पति-पत्नी के बीच संबंध मधुर बनते हैं और सारी कड़वाहट और गलतफहमियां दूर हो जाती हैं. घर में शांति और सौहार्द बना रहता है जिसका आपके जीवन के अन्य पहलुओं पर भी असर पड़ता है.

रिश्ते मजबूत होंगे

इसके अलावा रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए होली के दिन पति-पत्नी को गाय के पैरों पर गुलाल छिड़कना चाहिए और उसे गुड़ और रोटी खिलानी चाहिए. इससे उन्हें गौ माता का आशीर्वाद मिलेगा.

आर्थिक लाभ

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार होली के दिन घर के मुख्य द्वार पर थोड़ा सा गुलाल डालना चाहिए. साथ ही मुख्य द्वार पर दो मुखी दीपक जलाना चाहिए. इस उपाय को करने से सभी तरह की आर्थिक समस्याओं से मुक्ति मिलती है और आमदनी में भी बढ़ोतरी होती है. इसका मतलब है कि उनके जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होगी.

नवविवाहित जोड़ों के लिए

नवविवाहित जोड़ों को होली के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने के बाद उनके चरणों में गुलाल अर्पित करना चाहिए. इसके बाद नवविवाहित जोड़े को यह गुलाल एक दूसरे को लगाना चाहिए. इससे उनके जीवन में खुशियां भर जाएंगी.

दूसरा उपाय यह है कि होली के दिन नवविवाहित जोड़े दो अशोक के पत्ते लें और उस पर गुलाबी रंग के गुलाल से स्वास्तिक बनाएं और एक दूसरे का नाम लिखकर अपने इष्टदेव के चरणों में अर्पित करें. इस उपाय से रिश्तों में मिठास बढ़ेगी और रिश्ता मजबूत रहेगा.

यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें. 

Topics