Holi 2024 : इन 5 राशि वालों के लिए बेहद शानदार रहेगी साल 2024 की होली, छप्परफाड़ होगा लाभ

Holi 2024 : हर साल फाल्गुन माह की पूर्णिमा पर होली का त्योहार मनाया जाता है. साल 2024 में होली पर चंद्रग्रहण का साया भी रहने वाला है. ऐसे में यह होली का पर्व बेहद ही खास हो जाता है. ज्योतिषाचार्यों की मानें तो साल 2024 कुछ राशि वालों के होली काफी शानदार रहने वाली है. 

PEXELS
India Daily Live

Holi 2024 : होली का पर्व देश ही नहीं पूरी दुनिया में काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.हर साल फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि का होलिका दहन मनाया जाता है. वहीं, चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा को  रंग खेला जाता है. 

साल 2024 में 24 मार्च को फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि है. इस कारण इस दिन ही होलिका दहन होगा. वहीं, 25 मार्च तक पूर्णिमा तिथि रहेगी. इस दौरान चंद्रग्रहण भी पड़ रहा है. हालांकि यह ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. इस कारण इसका सूतक काल भी भारत में नहीं रहेगा. ग्रहण का असर पूरी देश-दुनिया के लोगों पर शुभ और अशुभ दोनों प्रकार का पड़ेगा. 

सभी राशियों पर पड़ेगा चंद्रग्रहण का प्रभाव

फाल्गुन माह की पूर्णिमा मतलब होली के दिन पड़ने वाला चंद्रग्रहण भले ही भारत में दिखाई नहीं देगा, लेकिन इसका असर सभी राशियों पर पड़ेगा कुछ के लिए यह शुभ तो कुछ के लिए यह अशुभ रहने वाला है. जिन राशि वालों के लिए यह चंद्रग्रहण शुभ रहेगा उनको इस दौरान बंपर लाभ होगा. आइए जानते हैं कि किन राशि वालों के लिए चंद्रग्रहण का असर शुभ रहने वाला है. 

मेष राशि 

इस चंद्रग्रहण का असर मेष राशि वालों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है. इस चंद्रग्रहण के प्रभाव से होली के बाद से इन राशि वालों को नौकरी और व्यापार में खूब लाभ होगा. इसके साथ ही आपके रिश्ते भी सभी से मजबूत होंगे. जीवनसाथी का इस दौरान आपको भरपूर साथ मिलेगा. 

वृषभ राशि

वृषभ राशि वालों के लिए भी चंद्रग्रहण काफी अच्छा रहने वाला है. इस दौरान इन राशि वालों को धन लाभ होगा. व्यापारम में भी आपको लाभ मिलेगा. नौकरी में भी तरक्की के योग बन रहे हैं. 

सिंह राशि 

सिंह राशि वालों के लिए होली का त्योहार काफी शानदार रहने वाला है. इस दौरान लोग आपके कार्यों की सराहना करेंगे. दान पुण्य करेंगे तो लाभ दोगुना होगा. नौकरी और व्यापार अच्छा रहेगा. 

धनु राशि 

धनु राशि वालों के लिए होली का दिन अच्छा रहने वाला है. इस राशि के जो भी विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें जल्द ही सफलता मिलेगी. इस दौरान आपको कुछ कड़ी मेहनत भी करनी पड़ सकती है. नौकरी और व्यापार में भी आपको सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. 

मकर राशि 

मकर राशि वालों को बंपर धन लाभ होगा. जो लोग वाहन की खरीदारी करना चाहते हैं, उन्हें ऐसा करने में सफलता प्राप्त होगी. नौकरी में भी आपको सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे. रिश्तों को लेकर आप थोड़ा सा सावधानी रखें. 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.