menu-icon
India Daily

हिंदू नववर्ष की हुई शुरुआत, इन 3 राशि वालों को होगा लाभ ही लाभ

Hindu Nav Varsh 2024 : 9 अप्रैल से हिंदू नववर्ष की शुरुआत हो गई है. इस दिन ही भगवान ब्रह्मा ने सृष्टि का निर्माण किया था. इस दिन चैत्र नवरात्रि का पहला दिन भी होता है. इसके साथ ही गुड़ी पड़वा, उगादी जैसे महापर्व भी इसी दिन मनाएं जाते हैं. इस नव संवत्सर 2081 की शुरुआत मंगलवार से हुई है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
hindu new year
Courtesy: freepik

Hindu Nav Varsh 2024 : साल 2024 में हिंदू नववर्ष की शुरुआत 9 अप्रैल से हो गई है. हिंदू नववर्ष विक्रम संवत से बदलता है. अब विक्रम संवत 2081 चल रहा है. ब्रह्मापुराण के अनुसार चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को ही ब्रह्मा जी ने सृष्टि का निर्माण किया था. वहीं, पृथ्वी अपने अक्ष पर घूमते हुए जब एक चक्र पूरा करके दूसरा शुरू करती है. उस दिन हिंदू नववर्ष मनाया है. यह नववर्ष हिंदू धर्म में काफी अच्छा माना जाता है. 

नववर्ष में ग्रहों और नक्षत्रों की स्थिति में भी परिवर्तन होता है. इस कारण यह नववर्ष कुछ राशि वालों के लिए अच्छा तो कुछ के लिए नॉर्मल रहने वाला है. चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नवसंवत की शुरुआत होती है. इस आरंभ विक्रमादित्य ने किया था. इस कारण इसे विक्रम संवत कहा जाता है. इस समय से ऋतुओं में परिवर्तन शुरू हो जाता है.इसी महीने की नवमी को प्रभु श्रीराम का जन्म हुआ था. वहीं, पूर्णिमा को हनुमान जयंती मनाई जाती है. 

कौन है इस नववर्ष का राजा? 

हर साल किसी ग्रह को नववर्ष का राजा निर्धारित किया जाता है. यह राजा हिंदू नववर्ष के वार से तय होता है. चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा जिस दिन आती है, उस दिन के स्वामी ग्रह ही नववर्ष के राजा होते हैं. इस विक्रम संवत 2081 की शुरुआत मंगलवार से हुई है. इस कारण मंगल इस वर्ष के राजा हैं और शनि देव उनके मंत्री होंगे. आइए जानते हैं कि यह नववर्ष किन राशि वालों के लिए अच्छा रहने वाला है.

वृषभ राशि 

हिंदू नववर्ष पर इस राशि वालों के जीवन में खुशियों का अंबार लगा देगा. इसके साथ ही इनको करियर में उन्नति मिलेगी. भौतिक सुख और सुविधाओं में इजाफा होगा. वाहन, दुकान या फिर मकान की खरीदारी के योग बन रहे हैं. 

मिथुन राशि 

यह नववर्ष मिथुन राशि वालों के लिए भी काफी बेहतरीन रहने वाला है. आपतो निवेश से लाभ मिलेगा. खर्चों के बाद भी बैंक-बैलेंस बढ़ेगा. आपके घर परिवार में खुशहाली आएगी. बच्चों का मन पढ़ाई-लिखाई में मिलेगा. दोस्त और रिश्तेदारों के साथ आपके संबंध अच्छे हो जाएंगे. 

धनु राशि 

आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी होगी. धन लाभ होने के साथ ही आय के भी कई स्रोत बनेंगे.लंबे समय से चली रही समस्या का अंत होगा. आत्मविश्वास बढ़ेगा. तनाव व चिंता मुक्त रहेंगे.  

 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.