menu-icon
India Daily

Hartalika Teej 2024: शुभ मुहूर्त शुरू, महादेव संग माता पार्वती की ऐसे करें पूजा

Hartalika Teej 2024: आज हरतालिका तीज है. यह पूरी तरह निर्जला व्रत है. आज महिलाएं अपने पति और परिवार के लिए इस व्रत को रखेंगी. इसका शुभ मुहूर्त सुबह छह बजे से शुरू है. आज सुबह-शाम माता पार्वती और भोलेनाथ की पूजा होगी. ऐसे में जो महिलाएं यह व्रत रख रही हैं उनके लिए मुहूर्त और पूजा विधि का विशेष ध्यान रखना चाहिए.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Hartalika teej
Courtesy: Social Media

Hartalika Teej 2024 : सावन माह के बाद महिलाएं हरतालिका तीज को लेकर विशेष उत्साहित रहती है. वैदिक पंचांग के अनुसार हरतालिका तीज का व्रत भाद्रपद माह में आने वाले शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन रखा जाता है. इस बार आज यानी 6 सितंबर को रखा जा रहा है. आज सुबह पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 2 मिनट से 8 बजकर 32 मिनट तक रहेगा. यानी शुभ मुहूर्त प्रारंभ शुरू है. कुल मिलाकर दो घंटे 31 मिनट का मुहूर्त सबसे उत्तम रहेगा. इसके बाद शाम की पूजा के लिए 5 बजकर 26 मिनट से 6 बजकर 36 मिनट तक का मुहूर्त सबसे उत्तम रहने वाला है. 

हरतालिका तीज यानी आज रवि योग,बुधादित्य योग बन रहा है. इसके साथ ही चंद्रमा और शुक्र की कन्या राशि में युति होगी जो की बहुत ही शुभ रहेगी. इन सबके साथ ही गुरु चंद्रमा का नवपंचम योग रहेगा. सुबह हस्त नक्षत्र और शाम में चित्रा नक्षत्र रहेगा. तृतीया तिथि के साथ चतुर्थी तिथि का संयोग बना हुआ है जो शास्त्रों में बहुत ही उत्तम माना जाता है.

कैसे करें हरतालिका तीज?

बता दें कि हरतालिका तीज पूरी तरह से निर्जला व्रत है इस व्रत में पूरे दिन अन्न-जल का ग्रहण करना होता है. इस व्रत को शुरू करने के बाद कभी छोड़ा नहीं जाता है. व्रत में रात में सोना नहीं चाहिए, रात में महिलाओं भजन-कीर्तन या शिव का वंदन करके बिताती हैं. इस दिन शाम के समय प्रदोष काल में भी शिव-पार्वती की पूजा की जाती है और रात्रि के समय भगवान शिव के मंत्रों का जाप करना भी श्रेष्ठ माना गया है.

हरतालिका तीज की शुभ मुहूर्त

चर-सामान्य मुहूर्त: सुबह में 06:02 बजे से 07:36 बजे तक
लाभ-उन्नति मुहूर्त: सुबह में 07:36 बजे से 09:10 बजे तक
अमृत-सर्वोत्तम मुहूर्त: सुबह में 09:10 बजे से 10:45 बजे तक
शुभ-उत्तम मुहूर्त: दोपहर में 12:19 बजे से 01:53 बजे तक
चर-सामान्य मुहूर्त: शाम में 05:02 बजे से 06:36 बजे तक