Haldi Ke Upay: हमारे स्वास्थ्य के लिए हल्दी अनेको प्रकार से फायदेमंद है. इसमें पाए जाने वाले अनेकों तत्व हमें हेल्दी रखते हैं. कच्ची हल्दी और हल्दी का पाउडर दोनों में लाभकारी गुण पाए जाते हैं. हम सबके रसोई घर में हल्दी पाई जाती है. आमतौर पर हम सब्जी बनाने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं. धार्मिक दृष्टिकोण से भी इसका बहुत महत्व है. भगवान की पूजा से लेकर अनेकों जगह इसका इस्तेमाल किया जाता है. चोट लगने पर भी तेल के साथ हल्दी गर्म करके हम लगाते हैं. बहुत से लोग इसे दूध में मिलाकर भी पीते हैं. खैर, आज हम आपको हल्दी के दैवीय गुणों के बारे में बताएंगे कि कैसे यह आपके जीवन में रंगभरी खुशियां ला सकती है.
औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी का इस्तेमाल पूजा-पाठ में किया जाता है. अक्षत के साथ इसका इस्तेमाल किया जाता है. यह हमारे सेहत को तो दुरुस्त करती ही है साथ ही साथ अगर हम इसका सही से उपाय करें तो यह हमारे जीवन में आने वाली कठिनाइयों को भी दूर कर सकती है. ये जीवन की कई बाधाओं को दूर सकती है. हल्दी भगवान विष्णु और गणपति महाराज को अति प्रिय है. इनकी पूजा में जो भी हल्दी का प्रयोग करते हैं उनके ऊपर दोनों भगवान विशेष कृपा बरसाते हैं.
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार हल्दी का सीधा संबंध देवगुरु बृहस्पति जी से है. अगर इसके हम कुछ उपाय करते हैं तो हमें अनेकों बाधाओं से मुक्ति मिल सकती है. इसके उपाय से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. हमारे जीवन में सकारात्मकता का बोध होता है. भगवान बृहस्पति के लिए भी हल्दी के कुछ उपाय करने से हम जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं. आइए हल्दी के प्रभावशाली और अचूक उपायों के बारे में जानते हैं.
गरीबी से मिलेगा छुटकारा
आर्थिक संकट का सामना कर रहे लोगों के लिए हल्दी किसी वरदान से कम नहीं है. अगर आप गरीब है और अमीर बनना चाहते हैं तो लाल कपड़े में हल्दी की गांठ बांधकर तिजोरी में रखें. सिर्फ रखना ही नहीं है बल्कि इसकी पूजा भी करनी है. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके ऊपर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा होगी. वह आपसे प्रसन्न होकर आपको ऐसा आशीर्वाद देंगे कि आपको कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा, आपकी गरीबी दूर हो जाएगी.
बीमारी होगी दूर, हमेशा रहेंगे स्वस्थ
अगर आप देवगुरु बृहस्पति और भगवान विष्णु को खुश करना चाहते हैं तो हल्दी के जरिए ऐसा किया जा सकता है. इन्हें प्रसन्न करने के लिए आपको गुरुवार के दिन हल्दी का दान करना चाहिए. इससे आपकी कुंडली के ग्रह मजबूत होंगे और हमेशा स्वस्थ रहेंगे. अगर आप बीमार भी हैं तो भगवान विष्णु जी आपकी पीड़ा हर लेंगे.
दूर होगी घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा
अगर आपके घर में राक्षसी शक्तियों का साया है. नकारात्मकता भरी है तो घर की बाउंड्री की दीवार पर बनाएं. ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी और आपके परिवार में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी.
करियर में मिलेगी सफलता
अगर आप अपने करियर में सफलता की बुलंदियों को छूना चाहते हैं तो हल्दी पानी से स्नान किया करें. नहाने के पानी में चुटकी भर हल्दी डालकर नहाया करें. इस तरह से स्नान करने से शारीरिक और मानसिक शुद्धता मिलती है और करियर में सफलता भी मिलती है.
विवाह से जुड़ी समस्या होगी दूर
अगर किसी कारण आपका विवाह नहीं हो रहा है देरी हो रही है तो आप हल्दी का उपाय कर सकते हैं. भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करें. पूजा के दौरान उन्हें हल्दी का चंदन लगाएं. एक पुड़िया में हल्दी बांधकर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी के पीछे छिपा दें. ऐसा करने से आपकी विवाह की समस्या दूर हो जाएगी. जल्द ही आप शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.
यह भी पढ़ें- Mangalwar Ke Upay: हनुमान जी बनाएंगे बिगड़े हुए काम बस मंगलवार को करने होंगे ये काम