menu-icon
India Daily

GURU PURNIMA 2024: गुरु पूर्णिमा पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश

GURU PURNIMA 2024: भारतीय संस्कृति में गुरु और शिष्य की परंपरा काफी युगों पुरानी है. हर साल आषाढ़ माह की पूर्णिमा तिथि पर गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन ही महर्षि वेदव्यास का जन्म हुआ था. यह दिन गुरु के प्रति प्रेम और सम्मान के लिए काफी उत्तम माना गया है. गुरु पूर्णिमा पर आप खास संदेशों के जरिए अपनों को गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं दे सकते हैं. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
guru
Courtesy: canva ai

GURU PURNIMA 2024: आषाढ़ माह की पूर्णिमा तिथि को गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है. यह दिन गुरु के प्रति प्रेम, मान और सम्मान को दर्शाने के लिए उत्तम होता है. मान्यताओं के अनुसार इस दिन महर्षि वेदव्यास का जन्म हुआ था. इस कारण गुरु पूर्णिमा को व्यास पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. वेदों में गुरु को ब्रह्म विष्णु और महेशा का स्वरूप बताया गया है. यह दिन गुरुजनों के प्रति अपना आभार और मान-सम्मान प्रकट करने के लिए बेहद खास होता है. 

इस दिन आप इन शुभकामना संदेशों के जरिए अपने खास लोगों बधाइयां भेज सकते हैं

गुरु ब्रह्म, गुरु विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा 
गुरु साक्षात् परब्रह्मा, तस्मै श्रीगुरवे नमः

गुरु पूर्णिमा की की हार्दिक शुभकामनाएं

गुरु का ज्ञान अमूल्य, जीवन में हो उजाला,
उनके बिना ये जीवन, जैसे दीप बिना बाती वाला

हैप्पी गुरु पूर्णिमा

गुरु का आशीर्वाद पाकर, हमने पाया सही रास्ता,
उनकी कृपा से ही मिलता, हर सफलता का सच्चा वास्ता  Happy Guru Purnima 2024

गुरु पूर्णिमा का पर्व, लाए जीवन में नई रोशनी,
उनके बिना अधूरा, जीवन की ये कहानी

गुरु की कृपा से हो, हर दिन हमारा नया,
उनके आशीर्वाद से ही, हो जीवन में खुशियां

गुरु का आशीर्वाद मिले, हर कदम पर हमें,
उनकी कृपा से ही, हम सदा आगे बढ़ें

गुरु का ज्ञान अमृत, पीते ही जीवन बने,
उनके सान्निध्य में, हर मुश्किल राह भी सजे

गुरु के आशीर्वाद से, जीवन हो रोशन,
उनके बिना अधूरा, ये मनुष्य का जीवन