RamNavami 2024: 17 अप्रैल को चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि है. इस दिन रामनवमी का पर्व भी पड़ रहा है. अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद यह पहला रामजन्मोत्सव मनाया जा रहा है. रामनवमी के पर्व पर मंदिर में प्रभु के दर्शन को लेकर श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं. इस दिन मंदिर के पट सुबह 3 बजकर 30 मिनट से लेकर 11 बजे तक भगवान श्रीराम के बालस्वरूप के दर्शन किए जा सकते हैं. रामनवमी के दिन वीआईपी और स्पेशल पास द्वारा दर्शन नहीं हो पाएंगे.
रामनवमी के दिन सुबह प्रभु का श्रृंगार किया जाएगा.इसके साथ ही भक्त दर्शन भी कर पाएंगे. इस दौरान अभिषेक और दर्शन साथ-साथ चलते रहेंगे. इस दिन श्रृंगार आरती 5 बजे से होगी. इस दौरान भी प्रभु की पूजा विधिवत चलती रहेगी. इस दौरान प्रभु को भोग लगाने के दौरान अल्पकाल के लिए पर्दा डाला जाएगा. श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि पर्दा बन्द होने के समय धैर्य बनाकर रखें और प्रभु का भजन कीर्तन करते रहें.
राम नवमी 17 अप्रैल को है. इस दिन 19 घंटे तक प्रभु श्रीराम के दर्शन भक्त कर पाएंगे. इस दिन सुबह 3 बजकर 30 मिनट पर दर्शन शुरू हो जाएंगे और ये रात्रि 11 बजे तक चलते रहेंगे. इसके अलावा 16, 18 और 19 अप्रैल को पूर्व के भांति ही भक्त 6 बजकर 30 मिनट पर दर्शन कर पाएंगे.
17 अप्रैल को शयन आरती 11 बजे की जाएगी. वहीं, श्रृंगार आरती सुबह 5 बजे होगी. वहीं, प्रभु का श्रृंगार, अभिषेक और दर्शन साथ-साथ चलते रहेंगे.
इस दिन प्रभु का सूर्य तिलक भी किया जाएगा. यह सूर्य तिलक 12 बजे किया जाएगा. मान्यता है कि चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को अयोध्या में राजा दशरथ के यहां मध्याह्न काल में ज्येष्ठ पुत्र के रूप में प्रभु श्रीराम ने जन्म लिया था. इस कारण रामनवमी को दोपहर 12 बजे प्रभु का जन्मोत्सव मनाया जाता है.
16, 17,18 और 19 अप्रैल तक सुगम दर्शन पास, वीआईपी दर्शन, मंगला आरती पास, श्रृंगार आरती पास और शयन आरती पास नहीं बनेंगे. इस दौरान किसी भी प्रकार के पास जारी नहीं किए जाएंगे. ये सभी सुविधाएं इस दौरान निरस्त रहेंगी.
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा श्रीरामजन्मभूमि प्रवेश द्वार पर यात्री सेवा केंद्र बनाया गया है. इसमें सभी जन सुविधाएं उपलब्ध रहने वाली है. यह प्रवेश द्वार सुग्रीव किला के नीचे और बिड़ला धर्मशाला के सामने स्थित है. इसके साथ ही मंदिर में होने वाले सभी कार्यक्रमों को अयोध्या नगर निगम द्वारा लगभग 80 से 100 स्थानों पर एलईडी स्क्रीन लगाकर इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा. इसके साथ ही प्रभु का दर्शन आप मोबाइल और टेलीविजन पर भी कर सकेंगे.