menu-icon
India Daily

आ गई आषाढ़ माह की गुप्त नवरात्रि, नई नौकरी से लेकर प्रमोशन तक, 9 दिन में बदलेगी इन 4 राशियों की किस्मत

Gupt Navratri of Ashadh Month: आषाढ़ के महीने का आगाज होने जा रहा है साथ ही 6 जुलाई यानि शनिवार से गुप्त नवरात्रि का भी आगाज होने जा रहा है. भारत में आषाढ़ महीने की नवरात्रि के दौरान लोग मां दु्र्गा की 10 महाविद्याओं की आराधना करते हैं और मान्यता है कि इस दौरान मां देवी की पूजा करने से अच्छे फल की प्राप्ति होती है. साथ ही ये समय तंत्र साधना के लिए अच्छा माना जाता है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Asadh Month Gupt Navratri
Courtesy: IDL

Gupt Navratri of Ashadh Month: हिंदू पंचांग के अनुसार, साल में चार बार नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. इनमें से दो नवरात्रि - चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि - प्रसिद्ध हैं, जबकि दो नवरात्रि - गुप्त नवरात्रि - कम ज्ञात हैं. आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रि 6 जुलाई से शुरू होकर 14 जुलाई तक चलेगी.

क्या है गुप्त नवरात्रि का महत्व?

गुप्त नवरात्रि का विशेष महत्व होता है. माना जाता है कि इस दौरान देवी दुर्गा अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करती हैं. गुप्त नवरात्रि में माँ दुर्गा की दस महाविद्याओं - त्रिपुरा सुंदरी, त्रिपुर भैरवी, भगवती भुवनेश्वरी, छिन्नमस्ता, धूम्रवती, बगलामुखी, महालक्ष्मी, कमला, मातंगी और त्रिपुर भैरवी - की पूजा की जाती है.

इन राशियों की बदलेगी किस्मत

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, आषाढ़ गुप्त नवरात्रि में कुछ राशियों पर माता रानी की विशेष कृपा रहेगी.

वृषभ राशि:

  • आत्मविश्वास में वृद्धि: इस दौरान वृषभ राशि के जातकों का आत्मविश्वास बढ़ेगा. वे हर काम को पूरे जोश और उत्साह से करेंगे.
  • कार्य क्षेत्र में सफलता: नौकरी या व्यापार में वृद्धि होगी. यदि आप किसी नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं तो उसमें आपको सफलता मिलेगी.
  • धन लाभ: धन प्राप्ति के नए अवसर प्राप्त होंगे.
  • स्वास्थ्य में सुधार: स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. यदि आप बीमार हैं तो जल्दी ठीक हो जाएंगे.

मिथुन राशि:

  • आर्थिक मजबूती: आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
  • कार्यक्षेत्र में सफलता: नौकरी या व्यापार में तरक्की होगी.
  • निवेश में लाभ: निवेश से अच्छा मुनाफा होगा.
  • नौकरी-व्यापार में वृद्धि: नौकरी या व्यापार में वृद्धि होगी.
  • सामाजिक मान-सम्मान में वृद्धि: समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा.

सिंह राशि:

  • आर्थिक समस्याओं से मुक्ति: आर्थिक समस्याओं से मुक्ति मिलेगी.
  • नौकरी-व्यापार में सफलता: नौकरी या व्यापार में सफलता प्राप्त होगी.
  • दांपत्य जीवन में सुख: दांपत्य जीवन सुखमय होगा.
  • मित्रों का सहयोग: मित्रों का सहयोग मिलेगा.

धनु राशि:

  • धन लाभ: धन प्राप्ति के नए अवसर प्राप्त होंगे.
  • पारिवारिक जीवन में सुधार: पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बढ़ेगी.
  • पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि: पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.
  • निवेश में लाभ: निवेश से अच्छा मुनाफा होगा.
  • भाग्योदय: भाग्य का साथ मिलेगा.

कैसे करें गुप्त नवरात्रि में पूजा?

गुप्त नवरात्रि के पहले दिन माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करें. प्रतिमा को स्नान कराकर, वस्त्र, आभूषण और फूलों से सजाएं. देवी के समक्ष दीप, नैवेद्य और धूप अर्पित करें. दुर्गा सप्तशती का पाठ करें या देवी के मंत्रों का जाप करें.

नौ दिनों तक व्रत रखें और सात्विक भोजन करें. नवरात्रि के नौ दिन शुभ कार्यों और सकारात्मक विचारों में बिताएं. गुप्त नवरात्रि के दौरान दान-पुण्य का भी विशेष महत्व होता है. अपनी सामर्थ्य अनुसार गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करें.

इन बातों का भी रखें ध्यान

यह ध्यान रखना जरूरी है कि ज्योतिषीय भविष्यवाणियां सिर्फ संभावनाओं को बताती हैं.  इन पर पूरी तरह निर्भर न रहें. गुप्त नवरात्रि का असली लाभ सच्ची श्रद्धा और पूजा-पाठ से प्राप्त होता है. इस दौरान साधना करें, मन को शुद्ध रखें और सकारात्मक सोच के साथ माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करें.