28 फरवरी की रात बदल देगी इन राशियों की किस्मत, ग्रहों की परेड के साथ जाग उठेगा भाग्य, जानें कौन होंगे ये खुशकिस्मत?
शुक्रवार 28 फरवरी की रात आसमान एक अद्भुत नज़ारे का साक्षी बनने वाला है. जहां एक ओर इस घटना के खगोलीय महत्व हैं, वहीं दूसरी ओर राशियों की दृष्टि से भी ये घटना बेहद महत्वपूर्ण है.
Planetary Parade 2025: शुक्रवार 28 फरवरी की रात आसमान एक अद्भुत नज़ारे का साक्षी बनने वाला है. दरअसल, शुक्रवार की रात आसमान में सात ग्रह एक सीध में नजर आने वाले हैं. इस खगोलीय घटना का अगर आप भी साक्षी बनने वाले हैं तो आज की रात नंगी आंखों से आसमान की ओर जरूर देखें.
ऐसी खगोलीय घटना लंबे सालों के इंतजार के बाद देखने को मिलती है, ऐसे में किसी भी हाल में इसे मिस न करें. जहां एक ओर इस घटना के खगोलीय महत्व हैं, वहीं दूसरी ओर राशियों की दृष्टि से भी इसका बहुत महत्व देखा जा सकता है. जानकारी के मुताबिक, इसके बाद इस तरह की ग्रहों की परेड साल 2040 में ही दिखेगी.
ग्रह परेड के दिन चमक उठेगी इन दो राशियों का भाग्य
28 फरवरी की रात आसमान में ग्रहों की परेड के साथ इन चार राशियों की किस्मत चमक उठेगी. इस अद्भुत नज़ारे का चार राशियों पर बेहद शुभ प्रभाव पड़ेगा. इन राशियों में शामिल हैं मिथुन, कर्क, तुला और मकर. इन राशियों पर इन ग्रहों का सीधा प्रभाव पड़ेगा, जिससे इन राशियों के जातकों को धन-दौलत से लेकर सौभाग्य और शांति मिलेगी.
आसमान में कब दिखेगा ग्रहों का परेड
शुक्रवार 28 फरवरी 2025 की रात के समय आकाश में सात ग्रह एक साथ परेड करते नजर आएंगे. विशेषज्ञों की मानें तो इस अद्भुत खगोलीय घटना का साक्षी बनने के लिए आपको किसी ऊँचे स्थान पर जाना होगा. जानकारी अनुसार, इसके बाद इस तरह की ग्रहों की परेड साल 2040 में ही देखने को मिलेगी.