Weekly Forecast 11 To 17 March 2024 : वैदिक ज्योतिष शास्त्र की मानें तो ग्रहों की चाल हर व्यक्ति के जीवन पर असर डालती है. किसी के लिए ये ग्रहों की चाल शुभ तो किसी के लिए अशुभ फल देती है. 11 मार्च से नए सप्ताह की शुरुआत हो चुकी है. यह नया सप्ताह 17 मार्च तक रहने वाला है. यह नया सप्ताह कुछ राशि वालों के लिए काफी शानदार रहने वाला है.
11 मार्च 2024 से हुई इस नए सप्ताह की शुरुआत के एक दिन पहले 10 मार्च को ग्रहों के राजकुमार बुध मीन राशि में उदय हो चुके हैं. वहीं, सप्ताह में ही 15 मार्च को ग्रहों के सेनापति मंगल और ग्रहों के राजा सूर्य भी राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. इस कारण यह सप्ताह कुछ राशि वालों के लिए बेहद ही शानदार रहने वाला है. आइए जानते हैं कि यह सप्ताह किन राशि वालों के लिए अच्छा रहने वाला है.
मिथुन राशि वालों के लिए यह सप्ताह काफी शानदार रहने वाला है. इस दौरान आपके मान और सम्मान में वृद्धि होगी. इसके साथ ही आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. व्यापार में भी आपको लाभ मिलेगा. इस सप्ताह आपका करोबार भी बहुत अच्छा रहने वाला है. इस दौरान आपकी मुलाकात अपने पुराने मित्रों से हो सकती है. कार्यस्थल पर भी वातावरण आपके अनुकूल रहेगा, इसके साथ ही रुका हुआ धन आपको वापस मिलेगा. यह सप्ताह आपकी धन और संपदा को बढ़ाएगा.
यह सप्ताह कन्या राशि वालों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है. इस दौरान व्यापार भी अच्छा रहेगा और आपको कोई शुभ समाचार मिलेगा. परिवार के साथ आप कहीं पर घूमने-फिरने भी जा सकते हैं. इस दौरान आपके मान-सम्मान में भी वृद्धि होगी. आपसे आपके अधिकारी प्रसन्न रहेंगे.
धनु राशि वालों के लिए यह सप्ताह बंपर लाभ देने वाला रहेगा. इस सप्ताह आपका रुका हुआ धन आपको वापस मिल जाएगा. कार्यक्षेत्र में भी आपको सफलता मिलेगी. कला और संगीत के प्रति रुझान बढ़ेगा. व्यापार के लिए भी यह समय अच्छा रहेगा. आपको आर्थिक लाभ भी होगा. इस दौरान आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है. इस सप्ताह जीवनसाथी का आपको भरपूर सहयोग मिलेगा. आप जीवनसाथी के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.