Planet Transit: हमारे जीवन में घटित होने वाली घटनाओं का कारण ग्रहों की चाल में बदलाव होता है. जब भी कोई ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में जाता है तो इसका असर सभी 12 राशि वालों पर पड़ता है.ग्रहों का एक राशि से दूसरी राशि में जाना गोचर कहलाता है. कुछ के लिए यह गोचर शुभ तो कुछ के लिए यह गोचर अशुभ फल प्रदान करता है.
ज्योतिष में सूर्य को ग्रहों का राजा और बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है. इस कारण राजा और राजकुमार का राशि परिवर्तन काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. अभी सूर्य मिथुन राशि में मौजूद हैं और आगामी 16 जुलाई को वे कर्क राशि में प्रवेश कर जाएंगे. इसी प्रकार अभी बुध कर्क राशि में हैं और आगामी 19 जुलाई को वे सिंह राशि में प्रवेश कर जाएंगे. हालांकि 16 से लेकर 19 तक सूर्य और बुध एक साथ कर्क राशि में मौजूद होकर बुधादित्य योग का निर्माण करेंगे, लेकिन यह योग तीन दिन ही रह पाएगा.
बुध 22 अगस्त तक सिंह में रहेंगे और सूर्य 16 अगस्त तक कर्क राशि में रहेंगे. इस दौरान बुध 5 अगस्त को वक्री मतलब उल्टी चाल चलने लगेंगे. इस कारण वे 22 अगस्त को वापस कर्क राशि में आ जाएंगे. वहीं, सूर्य 16 अगस्त को सिंह राशि में चले जाएंगे. बुध और सूर्य के गोचर से कुछ राशि वालों के जीवन में शुभ दिनों की शुरुआत हो जाएगी.
मेष राशि वालों के लिए सूर्य और बुध का गोचर बेहद ही शानदार समय लेकर आएगा. इस दौरान शत्रु आपसे परास्त हो जाएंगे. कार्यस्थल पर आपको मान और सम्मान प्राप्त होगा. आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर हो जाएगी. स्वास्थ्य में भी आपको सुधार देखने को मिलेगा. वैवाहिक जीवन सुखद और शानदार होने के पूरे आसार हैं.
राजा और राजकुमार का राशि परिवर्तन मिथुन राशि वालों के लिए भी शुभ रहने वाला है. इस दौरान पारिवारिक रिश्तों में मधुरता आएगी. नौकरी की तलाश में हैं तो आपको मंजिल मिल जाएगी. आत्मविश्वास में वृद्धि होने के साथ ही दांपत्य जीवन में लाभ मिलेगा. आपको धन लाभ होगा और आर्थिक पक्ष भी मजबूत होगा.
सिंह राशि वालों में बुध का गोचर होगा और सूर्य कर्क में प्रवेश करेंगे. इस कारण आपका मान और सम्मान बढ़ेगा. कार्यक्षेत्र में आपको लाभ मिलेगा. हर काम में सफलता हासिल होने की उम्मीद है. धन आगमन होगा और व्यापारियों को भी खूब मुनाफा होने की संभावना है.
धनु राशि वालों के लिए भी समय काफी अच्छा रहने वाला है. इस दौरान आर्थिक समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा. नौकरी और व्यापार के लिए समय शुभ रहने वाला है. दांपत्य जीवन सुखमय होने वाला है. मित्रों का सहयोग भी आपको प्राप्त होगा. आपके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की जाएगी. धनु राशि वालों के लिए यह समय किसी वरदान से कम नहीं रहने वाला है.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.