शुक्र के नक्षत्र में मंगल करेंगे प्रवेश, भर जाएगी इन 4 राशि वालों की जेब
Mars Transit: मंगल को ज्योतिष में ग्रहों का सेनापति कहा गया है. अभी मंगल वृषभ राशि में विराजमान हैं. इसके साथ ही शनिवार को वे कृत्तिका नक्षत्र से निकलकर रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने वाले हैं. मंगल का यह नक्षत्र परिवर्तन कुछ राशि वालों के लिए बेहद ही शानदार समय लेकर आएगा. इस दौरान ये राशियां मालामाल हो जाने वाली हैं.
Mars Transit: मंगल को ग्रहों का सेनापति कहा जाता है. जब भी मंगल अपनी चाल में बदलाव करते हैं तो इसका असर सभी 12 राशि वालों पर पड़ता है. कुछ के लिए यह शुभ तो कुछ के लिए यह अशुभ रहता है. मंगल 27 जुलाई दिन शनिवार को कृत्तिका नक्षत्र से निकलकर शुक्र के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने वाले हैं. शुक्र के नक्षत्र में मंगल के प्रवेश करते ही कुछ राशि वालों के जीवन में बहार आ जाएगी.
मंगल को पराक्रम, ऊर्जा और नेतृत्व क्षमता का कारक माना जाता है. शुक्र के नक्षत्र में मंगल कुछ राशि के लोगों को बंपर धन लाभ देंगे. इसके साथ ही कारोबार भी शानदार ढंग से चलने लगेगा. आइए जानते हैं कि मंगल का गोचर किन राशि वालों के लिए अच्छा रहेगा.
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए मंगल का गोचर बेहद ही शानदार रहने वाला है. आपके रुके हुए सारे काम पूरे होने लगेंगे. धन संपत्ति में भी वृद्धि होगी. मां की सेहत से जुड़ा कोई शुभ समाचार आपको मिल सकता है. कारोबारियों के लिए यह गोचर बेहद ही शुभ रहेगा.
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के लिए मंगल का गोचर काफी अच्छा रहने वाला है. इस राशि के स्वामी शुक्र देव हैं. वर्तमान में मंगल इसी राशि में विराजमान भी हैं. मंगल के नक्षत्र परिवर्तन करने से इस राशि वालों के लिए अच्छे दिनों की शुरुआत हो जाएगी. रोहणी नक्षत्र में प्रवेश के बाद मंगल की कृपा इस राशि के लोगों पर जमकर बरसेगी.
वृश्चिक राशि
मंगल का नक्षत्र परिवर्तन वृश्चिक राशि वालों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है. इस दौरान आपको पार्टनर से प्रेम मिलेगा. आपको खूब आर्थिक लाभ भी होगा. अगर निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए समय बेहद ही शुभ है. इस समय पर आप निवेश करेंगे तो लाभ कमाएंगे.
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए मंगल का गोचर काफी अच्छा समय लेकर आएगा. मंगल के राशि परिवर्तन से मकर राशि वालों को शुभ फल मिलेगा. इस समय पर मकर राशि वालों के ऊपर साढ़ेसाती की दशा चल रही है. इस कारण सावन के महीने में आपको भगवान शिव का पूजन किया जाना चाहिए. इसके साथ ही रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करें.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.