Kharmas 2024 : सूर्य को ग्रहों का राजा माना जाता है. इस कारण इनकी चाल बेहद ही महत्वपूर्ण मानी जातीी है. ये जब भी राशि परिवर्तन करते हैं तो देश-दुनिया में बहुत सारी घटनाएं घटित होती हैं. सूर्य की चाल और राशि में बदलाव कभी-कभी बेहद शुभ और कभी-कभी भारी नुकसान देने वाला होता है.
सूर्य जब भी धनु और मीन राशि में प्रवेश करते हैं तो खरमास की शुरुआत हो जाती है. खरमास में शुभ कार्य वर्जित हो जाते हैं. साल 2024 में सूर्य ग्रह ने 14 मार्च को मीन राशि में एंट्री ली है. अब ये आगामी 13 अप्रैल तक इसी राशि में विराजमान रहने वाले हैं. इस कारण 13 अप्रैल तक खरमास का समय रहने वाला है. इस समय में कुछ राशि वालों को बंपर लाभ होने वाला है तो वहीं,कुछ राशि वालों के लिए खराब समय आने वाला है. आइए जानते हैं कि खरमास का यह समय किन राशि वालों के लिए शुभ और किन राशि वालों के लिए खराब रहने वाला है.
खरमास का महीना वृषभ राशि वाले लोगों के लिए बेहद ही शानदार रहने वाला है. इस दौरान इन राशि वालों को बंपर लाभ होने वाला है. इसके साथ ही इन राशि वालों के लिए रुके हुए कार्य पूरे होंगे. करियर में भी प्रमोशन और तरक्की पाने के योग हैं. काम के सिलसिले में विदेश यात्रा करनी पड़ सकती है. संतान पक्ष की ओर से आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है. परिवार में खुशियों का माहौल बना रहेगा.
कन्या राशि वालों के लिए खरमास काफी अच्छा रहने वाला है. इस दौरान आपको व्यापार में खूब लाभ होगा. लाइफ पार्टनर के साथ संबंध मधुर होंगे. आपकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी होगी. नौकरी में प्रमोशन पाने के योग बनेंगे. इसके साथ ही आपके दिन अच्छे गुजरेंगे.
कुंभ राशि वालों के लिए भी खरमास का महीना काफी अच्छा रहने वाला है. इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. धन खर्च भी बढ़ सकते हैं. आपको अपने बजट का ध्यान रखना होगा. आप नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं. वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा.
खरमास का महीना सिंह और वृश्चिक राशि वालों के लिए अच्छा नहीं रहने वाला है. इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं रहेगी. इसके साथ ही आप खुद के लिए निगेटिव फील करेंगे. पार्टनर के साथ भी मनमुटाव होने की संभावना है. आपकी सेहत भी खराब रह सकती है.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.