Planetry Motion : आगामी 1 फरवरी 2024 को ग्रहों के राजकुमार बुध, मकर राशि में प्रवेश कर जाएंगे. इससे मकर राशि में पहले से ही मौजूद ग्रहों के राजा सूर्य से बुध की युति बन जाएगी. इस कारण बुधादित्य योग का निर्माण होगा. 1 फरवरी को दोपहर 02:29 मिनट पर बुध, मकर राशि में प्रवेश करेंगे. वे आगामी 20 फरवरी तक इसी राशि में विराजमान रहेंगे. इस कारण 20 फरवरी तक का समय कुछ राशि वालों के लिए बेहद अच्छा रहने वाला है. ज्योतिष के जानकारों की मानें तो इस दौरान कुछ राशि वालों का गोल्डन पीरियड चालू हो जाएगा. आइए जानते हैं कि वे कौन सी राशियां हैं, जिनके लिए बुध का यह गोचर काफी अच्छा रहने वाला है.
मेष राशि वालों के लिए बुधादित्य योग काफी अच्छा रहने वाला है. इस दौरान आपके कार्यक्षेत्र में आने वाली मुश्किलों का अंत हो जाएगा. व्यापार में भी आपको धन लाभ होगा. इसके अलावा नौकरीपेशा वालों को अपने अधिकारी और सहयोगियों का साथ मिलेगा. आप परिवार के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं. आपके वैवाहिक जीवन में भी मधुरता बनी रहेगी.
बुध का यह गोचर मिथुन राशि वालों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है. बुध के शुभ प्रभाव से आपको व्यापार में लाभ होगा. इसके साथ ही आप समाज में नाम और सम्मान कमाएंगे. बुध की कृपा से रुके हुए कार्य रफ्तार पकड़ेंगे.
इस राशि वालों को कामकाज में विशेष सफलता मिलेगी. इसके साथ ही नौकरीपेशा वालों के लिए भी यह समय काफी अच्छा रहने वाला है.लव लाइफ में भी आपको सुखद अनुभव होगा. आपको अचानक कोई खुशखबरी मिल सकती है. पैतृक संपत्ति से लाभ प्राप्त होगा.
सिंह राशि वालों के लिए भी बुध का यह गोचर काफी अच्छा रहने वाला है. इस दौरान व्यापार में आ रहीं मुश्किलें समाप्त होंगी. विद्यार्थियों का मन भी पढ़ाई में लगेगा. संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार आपको मिल सकता है. आपकी सेहत भी इस दौरान अच्छी रहेगी. आर्थिक दिक्कतों से भी निजात मिलेगा.
मकर राशि वालों को कोर्ट-कचहरी के मामलों में विजय मिलेगी. विद्यार्थियों को भी परीक्षा में सफलता मिलेगी. लव लाइफ अच्छी हो जाएगी. नौकरी में प्रमोशन का समाचार मिल सकता है. बुध की कृपा से धन और वैभव में वृद्धि होगी.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.