Planet Transit: बुध को बुद्धि, तर्क, संवाद, गणित और चतुरता के साथ ही मित्रता का भी कारक माना जाता है. इसके साथ ही बुध को ग्रहों का राजकुमार भी कहा जाता है. बुध के शुभ होने पर व्यक्ति को सुख और समृद्धि मिलती है. बुध ग्रह को शुभ माना जाता है.
आगामी 10 मई को बुध देव मेष राशि में प्रवेश कर जाएंगे. बुध के मेष में प्रवेश करने से सभी राशि वालों के जीवन में कुछ न कुछ बदलाव आना तय है. कुछ के लिए यह बदलाव काफी शुभ और कुछ के लिए यह अशुभ समय लेकर आएंगे. आइए जानते हैं कि किन राशि वालों के लिए बुध का यह गोचर अच्छा रहने वाला है.
बुध का मेष राशि में परिवर्तन इस राशि वालों के लिए काफी शानदार रहने वाला है. आप इस दौरान दोस्तों और परिजनों के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड करेंगे. आपको बंपर धन लाभ होगा. व्यापारी हैं तो आपके लिए यह समय काफी शानदार रहने वाला है.
वृषभ राशि वालों के लिए बुध का यह गोचर काफी शानदार रहने वाला है. इस दौरान आपको संताना से जुड़े हुए कुछ सुखद समाचार मिल सकते हैं. इसके साथ ही आपको व्यापार में बंपर लाभ देखने को मिलेगा. आपकी कार्यशैली में सुधार होगा.
बुध का राशि परिवर्तन सिंह राशि वालों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है. इस दौरान आपके कार्यों की लोग प्रशंसा करेंगे. कार्यस्थल पर उच्चाधिकारियों का सहयोग आपको भरपूर प्राप्त होगा. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो आपको सफलता प्राप्त होने की संभावना है.
कन्या राशि वालों के लिए बुध का राशि परिवर्तन काफी लाभकारी साबित होने वाला है. इस दौरान आपको संपत्ति लाभ होगा. इसके साथ ही अटके हुए धन की प्राप्ति होगी. यात्रा में आपको लाभ होगा. आपको आपकी जरूरत की सारी चीजें मिलेंगी.
धनु राशि वालों के लिए बुध का गोचर काफी शुभ रहने वाला है. इस दौरान आपको परिवार का सहयोग प्राप्त होगा. आपको सुखद समाचार प्राप्त हो सकता है. व्यापारियों के लिए यह समय काफी शुभ रहने वाला है.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.