Planet transit : जब कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है तो इसका असर सभी 12 राशियों पर पड़ता है. किसी के लिए यह काफी शुभ रहता है तो कुछ के लिए यह परिवर्तन परेशानियों का कारण बन जाता है. आगामी 13 फरवरी को ग्रहों के राजा सूर्य मकर राशि से कुंभ राशि में प्रवेश करने वाले हैं. ऐसे में सूर्य का इस राशि परिवर्तन का असर सभी 12 राशि के लोगों पर पड़ेगा. कई ऐसी राशियां हैं, जिनके लिए सूर्य का यह राशि परिवर्तन काफी अच्छा रहने वाला है. आइए जानते हैं कि वे कौन सी राशियां हैं, जिनके लिए सूर्य का यह राशि परिवर्तन काफी अच्छा रहेगा.
मेष राशि वालों के लिए सूर्य का राशि परिवर्तन काफी अच्छा रहने वाला है. इस दौरान आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. माता से आपको धन की प्राप्ति होगी. दांपत्य जीवन सुखमय होगा. किसी मित्र के कारण आपको रोजगार के अवसर मिल सकते हैं. आपकी आय में वृद्धि होगी. पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं. परिवार में मान और सम्मान बढ़ेगा. नौकरी में भी पदोन्नति के योग बन रहे हैं.
मिथुन राशि वालों के लिए सूर्य का कुंभ राशि में गोचर काफी शुभ फल प्रदान करेगा. इस दौरान आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होने के साथ ही परिवार में धार्मिक कार्य देखने को मिलेंगे. संतान सुख में वृद्धि होगी. उच्च शिक्षा और शोध आदि के कार्यों के लिए विदेश प्रवास की संभावना भी बन रही है. नौकरी के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन के भी योग बन रहे हैं. इस दौरान स्थान परिवर्तन भी संभव हैं. मन में भी प्रसन्नता और शांति के भाव देखने को मिलेंगे. माता और पिता से धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं. नौकरी में अधिकारियों का सहयोग मिलेगा.
कन्या राशि वालों के लिए सूर्य का कुंभ राशि में गोचर काफी अच्छा रहने वाला है. आपको धन लाभ होगा. इसके साथ ही परिवार के सदस्यों का आपको साथ मिलेगा. घर में धार्मिक कार्य होंगे. शिक्षा के क्षेत्र में अपार लाभ देखने को मिलेगा. लव लाइफ अच्छी रहेगी. भूमि खरीदने के भी योग हैं. नौकरी में भी तरक्की के योग बन रहे हैं. किसी धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं.
वृश्चिक राशि वालों के लिए भी यह गोचर काफी अच्छा रहने वाला है. इस दौरान में मन में प्रसन्नता और शांति का अनुभव करेंगे. शैक्षिक कार्यों में भी आपको सुखद परिणाम मिलेंगे. शोध आदि कार्यों के लिए आपको दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है. नौकरी में अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. वस्त्रों आदि की ओर आपका रुझान बढ़ेगा. तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे. आय में वृद्धि होगी. इसके साथ ही आपको धन लाभ भी होगा.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.