सफेद दाग सहित इन त्वचा संबंधी रोगों का कारण है ग्रहों का अशुभ प्रभाव, जानिए क्या करें उपाय
Astrology: ज्योतिष के अनुसार स्किन संबंधी परेशानियों के लिए कुछ ग्रहों का अशुभ प्रभाव होता है. इस ग्रहों के अशुभ प्रभाव के चलते व्यक्ति को सफेद दाग और स्किन संबंधी गंभीर रोग हो सकते हैं. त्वचा संबंधी रोग होने के कई सारे कारण होते हैं. इनमें से मुख्य कारण बुध ग्रह का अशुभ प्रभाव देना होता है. यह ग्रह पूरे शरीर की बाहरी त्वचा को कंट्रोल करता है. इसके अलावा सूर्य,मंगल और शुक्र भी स्किन को संबंधी समस्याओं के लिए जिम्मेदार होता है.
Astrology: स्किन संबंधी कई सारे रोग होते हैं. इनमें ल्यूकोडर्मा या सफेद दाग भी एक है. यह एक ऐसा रोग है, जिसको दूसरे लोग भी अलग दृष्टि से देखते हैं. इसके साथ ही स्किन संबंधी समस्याओं को लोग छुआ-छूत की बीमारी मानते हैं, इस कारण लोग ऐसे व्यक्तियों को अपने से दूर रखने की कोशिश करते हैं. ऐसे में स्किन संबंधी रोगों से पीड़ित व्यक्ति काफी परेशान हो जाता है.
इन रोगों का कारण ज्योतिष में ग्रहों का अशुभ प्रभाव माना जाता है. स्किन के लिए मुख्य रूप से बुध ग्रह जिम्मेदार होता है. इसके साथ ही कन्या राशि का संबंध भी स्किन से होता है. त्वचा को खूबसूरत बनाने या बिगाड़ने में सूर्य और मंगल ग्रह की भी अहम भूमिका होती है. इसके साथ ही बुध, राहु, सूर्य और मंगल की युति होने पर भी स्किन संबंधी समस्या हो जाती है. स्किन संबंधी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आपको ग्रहों के अशुभ प्रभाव से भी बचना होगा.
ये भी हैं कारण
-
लग्न में पीड़ित बुध, शुक्र या सूर्य होने पर सफेद दाग की समस्या हो जाती है.
-
छठवां भाग रोग का होता है. लग्न, छठवां और आठवें भाव में पापी ग्रह हो तो सफेद दाग होता है.
-
लग्नेश का दोष युक्ति होना भी सफेद का कारण बनता है.
-
मंगल यदि छठवें भाग के स्वामी होकर लग्न में बैठा हो तो सफेद दाग हो जाते हैं.
-
चंद्रमा और बुध की युति पर राहु-केतु की दृष्टि हो या कंडली में शुक्र अस्त हो मतलब सूर्य के साथ शुक्र हो और पापी ग्रहों की दृष्टि हो तो सफेद दाग हो जाते हैं.
-
बुध के साथ केतु अगर शनि की राशि मकर या कुंभ में हों और बुध की राशि मिथुन या कन्या में शनि हों तो सफेद दाग हो जाते हैं.
-
छठवें भाव में मंगल और बुध पीड़ित हों तो स्किन संबंधी रोग हो जाते हैं.
करने चाहिए ये उपाय
-
स्किन संबंधी रोगों से छुटकारा पाने के लिए नवग्रह पेंडेंट पहनें और नवग्रह स्त्रोत का नियमित पाठ करें.
-
बथुआ की सब्जी खाएं और बथुए को पानी में उबालकर 6 महीने तक उस पानी से नहाएं तो भी सफेद दाग दूर हो जाते हैं.
-
अखरोट खाने से भी सफेद दाग दूर हो जाते हैं.
-
हरी मूंग का दान करने से बुध के शुभ प्रभाव मिलते हैं.
-
हरि मूंगे की माला या फिरोजे की माला से बुध के मंत्रों का रोज जाप करें.
-
मोती शंख में जल भरकर 24 घंटे रखें और इसको त्वचा पर लगाने से सफेद दाग दूर होते हैं.
-
अधिक से अधिक पानी पिएं और शरीर पर मुल्तानी मिट्टी लगाएं.
-
रोज सुबह तांबे के लोटे से सूर्य को अर्घ्य दें.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.