IPL 2025

प्यार में धोखा और बेवफाई के लिए इन ग्रहों का अशुभ प्रभाव है जिम्मेदार, जानिए क्यों बढ़ती है रिश्तों में तकरार?

हर व्यक्ति के जीवन में ग्रहों का शुभ और अशुभ प्रभाव असर डालता है. लव रिलेशनशिप के बनने और बिगड़ने में भी ग्रहों का महत्वपूर्ण योगदान होता है. ज्योतिषशास्त्र में कुछ ग्रहों को प्यार में धोखे का जिम्मेदार बताया गया है. आइए जानते हैं कि ग्रहों के कौन से अशुभ प्रभाव के चलते प्रेम में धोखा मिलता है. 

Imran Khan claims
breakup

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार ग्रहों की चाल व्यक्ति के जीवन में हर प्रकार से असर डालती है. नौकरी, व्यापार, पर्सनल लाइफ सभी को ग्रहों का शुभ और अशुभ प्रभवान प्रभावित करता है. ग्रहों और नक्षत्रों की शुभ व अशुभ प्रकृति, दृष्टि व अशुभ योग के चलते प्यार में बेवफाई मिलती है. लव लाइफ में धोखा मिलने पर व्यक्ति अंदर से टूट जाता है. पुरुष हो या महिला, ग्रहों का अशुभ प्रभाव पर्सनल लाइफ तहस-नहस कर देता है. 

ज्योतिष में तीन ग्रहों को ब्रेकअप का प्रमुख कारण माना गया है. ब्रेकअप का मुख्य कारण सूर्य, मंगल और शनि जैसे ग्रहों का प्रभाव होता है. इन तीनों ग्रहों के कारण ब्रेकअप होता है. इन तीनों ग्रहों में से जब कोई एक उच्च राशि में होकर पंचम या सप्तम भाव को देखता है तो ब्रेकअप के योग बनते हैं. इसके साथ ही अगर किसी की कुंडली में सूर्य, मंगल और शनि के अलावा पांचवें और सातवें घर के स्वामी ग्रह पर इन तीनों में से किसी एक की भी नजर पड़ जाती है तो भी ब्रेकअप हो जाता है. वहीं मंगल का भी कुंडली में दूषित होना अशुभ फल प्रदान करता है. 

इस कारण भी मिलता है धोखा

कुंडली के पंचम और सप्तम भाव के स्वामी जब कमजोर होते हैं तो प्यार में सफलता नहीं मिलती है. ऐसे लोगों का ब्रेकअप हो जाता है. पति और पत्नी में तलाक तक हो जाता है. वहीं, ज्योतिष शास्त्र में अनुसार जब  राहु, मंगल, सूर्य और शनि ग्रह अपनी नीच राशि में होते है और अपनी नीच राशि से पंचम और सप्तम भाव में दृष्टि डालते हैं तो रिलेशनशिप में दरार आ जाती है. चंद्रमा की राहु या केतु के साथ युति भी रिलेशनशिप में परेशानी लाती है. चंद्रमा मन का कारक है, इसके कमजोर होने पर लवर्स में झगड़ा होने लगता है. 

राहु और केतु की महादशा भी लाती है खराब समय 

ज्योतिष में राहु और केतु को अलगाव करने वाला माना जाता है. इन दोनों की महादशा भी व्यक्ति का ब्रेकअप करा देती है. राहु की महादशा ब्रेकअप और केतु की महादशा तलाक करा सकती है. 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें. 

India Daily