शुक्रवार को करेंगे इन चीजों का दान, बढ़ेगा धन और वैभव के साथ मान-सम्मान

Friday Remedies: शुक्रवार का दिन धन की देवी माता लक्ष्मी और शुक्र ग्रह को समर्पित होता है. इस दिन माता लक्ष्मी के निमित्त कुछ उपायों को करने से जीवन में सुख और समृद्धि आती है. इसके साथ ही जीवन में खुशहाली बनी रहती है और मान व सम्मान भी बढ़ता है. शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए पूजा, जप और तप व दान का विधान है.  

pexels
India Daily Live

Friday Remedies: शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित होता है. माता लक्ष्मी धन की देवी हैं, इनका पूजन धन संबंधी समस्याओं को दूर कर देता है. शुक्रवार के दिन लोग माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए व्रत भी रखते हैं. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन व्रत करने से घर में सुख और शांति आती है. इसके साथ ही जीवन में समृद्धि और खुशहाली बनी रहती है. यह दिन शुक्र ग्रह का भी होता है. 

मान्यता है कि इस दिन पूजा, जप, तप व दान का भी विधान है. अगर आप इस दिन कुछ चीजों का दान करते हैं तो इससे आपको जीवन में धन संबंधी समस्याओं को सामना नहीं करना पड़ता है. इस दिन कुछ चीजों का दान करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है. इसके साथ ही जीवन में धन और वैभव की कमी नहीं रहती है. आइए जानते हैं कि शुक्रवार को किन चीजों का दान करना चाहिए. 

शुक्रवार को करें इन चीजों का दान 

  • शुक्रवार के दिन आप अगर माता लक्ष्मी का आशीर्वाद पाना चाहते हैं कि विवाहित महिलाओं का चूड़ियों का दान करें. इससे परिवार में सुख और समृद्धि आती है. 

  • माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए देवी लक्ष्मी को श्रृंगार का सामान अर्पित करें. 

  • शुक्रवार की शाम को अविवाहित लड़कियों का दान में श्रृंगार का सामान देने से शुक्र ग्रह मजबूत होता है. इससे अविवाहित लड़कों की शादी के योग बनते हैं. इन उपयों को अविवाहित लड़कों की मां भी कर सकती हैं. 

  • सुख और समृद्धि की कामना करते हैं तो शुक्रवार के दिन सरसों के तेल का दान करें. 

  • सौभाग्य और धन में वृद्धि के लिए शुक्रवार के दिन गुड़ का दान करें. 

  • शुक्रवार को जरूरतमंदों और गरीबों को अगर आप चावल दान में देते हैं तो घर में सुख-शांति बनी रहती है. 

  • मानसिक तनाव से मुक्ति पाने के लिए शुक्रवार के दिन सफेद वस्त्रों का दान दें. 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.