menu-icon
India Daily

फुलेरा दूज पर प्रेम संबंधों को मजबूत करने के लिए करें ये आसान उपाय, बरसेगी राधा-कृष्ण की कृपा

हर साल फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि को फुलेरा दूज का पर्व मनाया जाता है. इस साल ये विशेष तिथि 1 मार्च को आएगी. इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से आपके कार्यों में सफलता प्राप्त करने की संभावना बढ़ सकती है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Phulera Dooj
Courtesy: Social Media

Phulera Dooj 2025: फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाई जाने वाली फुलेरा दूज का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. इस वर्ष यह पावन तिथि 1 मार्च को पड़ रही है. खासतौर पर वृंदावन और मथुरा में इस दिन भव्य उत्सव मनाया जाता है. राधा-कृष्ण की विशेष पूजा-अर्चना के साथ मंदिरों को फूलों से सजाया जाता है.

आपको बता दें कि फुलेरा दूज को शुभ कार्यों के लिए अत्यंत मंगलकारी माना जाता है. इस दिन विवाह, गृह प्रवेश और अन्य शुभ कार्य करना अत्यंत लाभकारी होता है. माना जाता है कि यदि इस दिन कुछ विशेष उपाय किए जाएं, तो राधा-कृष्ण की कृपा प्राप्त होती है और प्रेम एवं वैवाहिक जीवन में सुख-शांति बनी रहती है. आइए जानते हैं फुलेरा दूज पर किए जाने वाले कुछ खास उपाय.

फुलेरा दूज के विशेष उपाय:-

1. वैवाहिक जीवन में समरसता के लिए

यदि आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम और सामंजस्य बनाए रखना चाहते हैं, तो श्रीकृष्ण को मोरपंख अर्पित करें और उन्हें माखन-मिश्री का भोग लगाएं. इसके बाद स्वयं और अपने जीवनसाथी को इस प्रसाद का सेवन करना चाहिए. यह उपाय दांपत्य जीवन में प्रेम और सौहार्द बनाए रखने में सहायक होता है.

2. सुख-समृद्धि के लिए गुलाल चढ़ाएं

अपने जीवन में खुशियों के रंग भरने के लिए राधा-कृष्ण के चरणों में अबीर और गुलाल अर्पित करें. फिर उसी गुलाल को अपने परिवार के सभी सदस्यों के माथे पर तिलक के रूप में लगाएं. यह उपाय घर में खुशहाली और सकारात्मक ऊर्जा को बनाए रखता है.

3. प्रेम प्रस्ताव के लिए शुभ दिन

यदि आप किसी से प्रेम करते हैं और अब तक अपने मन की बात नहीं कह पाए हैं, तो फुलेरा दूज का दिन प्रेम प्रस्ताव के लिए अत्यंत शुभ होता है. इस दिन राधा-कृष्ण के दर्शन करने के बाद अपने प्रेम का इज़हार करें. मान्यता है कि इस दिन किए गए प्रेम प्रस्ताव को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलती है.

4. जीवनसाथी से मान-सम्मान पाने के लिए

यदि आप चाहते हैं कि आपका जीवनसाथी आपको पूरा सम्मान और प्रेम दे, तो इस दिन "क्लीं कृष्णाय स्वाहा" मंत्र का 108 बार जाप करें. इसके बाद श्रीकृष्ण को रसेदार मिठाई का भोग लगाएं. यह उपाय दांपत्य जीवन में मधुरता बनाए रखता है.

5. घर-परिवार को बुरी नजर से बचाने के लिए

अगर आप अपने परिवार को किसी भी नकारात्मक ऊर्जा या बुरी नजर से बचाना चाहते हैं, तो शाम के समय आंगन में रंगोली बनाएं और उसके मध्य में घी का दीपक प्रज्वलित करें. दीपक की लौ में श्रीकृष्ण का ध्यान करें और घर की सुख-समृद्धि की कामना करें.

6. प्रेम संबंधों में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए

यदि कोई बाहरी व्यक्ति आपके प्रेम जीवन में बाधा डाल रहा है, तो इस दिन पांच गोमती चक्र लें और उन्हें अपने तथा अपने प्रियजन के सिर के ऊपर से छह बार एंटी-क्लॉकवाइज़ और एक बार क्लॉकवाइज़ घुमाएं. इसके बाद इन गोमती चक्रों को किसी सुनसान स्थान पर गड्ढे में दबा दें. यह उपाय प्रेम जीवन में आने वाली परेशानियों को दूर करता है.

बहरहाल, फुलेरा दूज न केवल प्रेम और वैवाहिक जीवन में सुख-समृद्धि लाने वाला पर्व है, बल्कि इसे किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत के लिए भी अत्यंत पवित्र माना जाता है. इस दिन यदि श्रद्धापूर्वक राधा-कृष्ण की पूजा-अर्चना और विशेष उपाय किए जाएं, तो जीवन में सुख, शांति और प्रेम की अनुभूति होती है.

(यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.)