नई दिल्ली. रविवार का दिन मेष राशि के जातकों के लिए धन लाभ लेकर आया है. यह लाभ आपको आपकी पैतृक संपत्ति के माध्यम से भी हो सकता है. इसके साथ ही वृषभ राशि के जातकों को वाहन सुख मिलेगा. मिथुन राशि वालों को भवन सुख की प्राप्ति हो सकती है. वहीं, आज कर्क राशि वालों को आत्मसंयमित रहने की आवश्यकता है.
मेष राशि- आज का दिन आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है. आपको आत्मसंयमित रहने की आवश्यकता है. व्यर्थ के क्रोध और वाद-विवाद से बचें. संतान के स्वास्थ्य का भी ख्याल रखें. नौकरी में परिवर्तन के योग हैं. मानसिक शांति रहेगी, लेकिन कार्यक्षेत्र में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. किसी पैतृक संपत्ति से धन लाभ के योग हैं. संचित धन में वृद्धि होगी. कारोबार में लाभ के अवसर मिल सकते हैं. आपकी अपने दोस्तों से भेंट होगी.
वृषभ राशि- रविवार के दिन आपका मन शांत रहेगा. वाहन सुख में वृद्धि हो सकती है. माता का सानिध्य मिलेगा. कारोबार से आय में वृद्धि होगी. मानसिक तनाव से परेशान हो सकते हैं. खर्चों की अधिकता और आय की कमी से चिंतित हो सकते हैं. नकारात्मक विचारों का प्रभावन हो सकता है. कार्यक्षेत्र में विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है. पिता का सहयोग मिल सकता है. इसके साथ ही यात्रा के योग हैं.
यह भी पढ़ें- DAILY HOROSCOPE 10 SEPTEMBER 2023 : इन राशि वालों को आज के दिन बरतनी चाहिए सावधानी, वरना पड़ सकती है बड़ी कीमत चुकानी
मिथुन राशि- आज के दिन भवन सुख में वृद्धि होगी. परिवार में धार्मिक कार्य होंगे. जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. संतान सुख और कारोबार में वृद्धि होगी. अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें. आत्मविश्वास से आप भरपूर रहेंगे. शैक्षिक और शोध आदि के कार्यों में सफलता मिलेगी. क्रोध अधिक रहेगा. मित्रों से विवाद हो सकता है. माता और परिवार का सहयोग मिलेगा. बातचीत में संयमित रहें.
कर्क राशि- कर्क राशि के जातकों का आज आत्मसंयमित रहने की आवश्यकता है. आपको अतिरिक्त क्रोध से बचना होगा. कारोबार में सुधार होगा. भागदौड़ अधिक रहेगी. स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहने वाला है. आत्मविश्वास में कमी रहेगी. इसके साथ ही जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. पठन और पाठन में रुचि रहने वाली है. किसी मित्र के सहयोग से नौकरी के अवसर मिल सकते हैं. आय में वृद्धि होगी. आप परिवार से दूर जा सकते हैं. खर्चों की अधिकता रहेगी.
यह भी पढ़ें- DAILY HOROSCOPE 10 SEPTEMBER 2023 : आज के दिन सेहत का ध्यान रखें इस राशि के जातक
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.