menu-icon
India Daily

रील्स बनाने वालों के खिलाफ सरकार, चारधाम यात्रा में फोटो-वीडियो बैन, अब क्या करेंगे इन्फ्लुएंसर्स?

Char Dham Yatra: उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा को लेकर बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने मंदिर परिसर के 50 मीटर के दायरे में वीडियो शूट करने या रील बनाने पर रोक लगा दी गई है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Chardham Yatra 2024
Courtesy: Twitter

Char Dham Yatra 2024: 10 मई से केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुल गए हैं. वहीं, 12 मई को भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट भी खोल दिए गए हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है. अब उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा पर बड़ा फैसला लिया है. 

दरअसल, उत्तराखंड सरकार ने श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मंदिर परिसर के 50 मीटर के दायरे में वीडियो शूट करने या रील बनाने पर रोक लगा दी गई है. इस बात की जानकारी राज्य की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने दी है. 

रील्स बनाने पर लगा बैन

राधा रतूड़ी ने कहा, " मुख्यमंत्री ने आज देहरादून में चार धाम की व्यवस्थाओं का रिव्यू दिया है. उन्होंने निर्देश दिए हैं कि मंदिर परिसर के 50 मीटर के दायरे में कोई भी वीडियो शूट नहीं करेगा या रील नहीं बनाएगा. क्योंकि इससे धार्मिक आस्था को ठेस पहुंच रही है. भक्तों की भावनाओं को देखते हुए और मंदिर की पवित्रता बनाए रखने और भक्तों का सम्मान करने के लिए वहां जाने वालों को मंदिर परिसर के 50 मीटर के दायरे में वीडियो शूट करने या रील बनाने की अनुमति नहीं होगी. आप फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन किसी को भी वीडियो शूट करने या रील बनाने की अनुमति नहीं होगी

राधा रतूड़ी ने दी जानकारी

इसके साथ मुख्य सचिव ने यह भी बताया कि कुछ लोग रील के जरिए अफवाह फैला रहे हैं. गलत जानकारी के साथ रील बनाना और उसे सोशल मीडिया पर डालना एक अपराध है. अगर आप आस्ठा को नजर में रखते हुए यात्रा पर जा रहे हैं तो इस तरह की रील मंदिरों के पास बनाना गलत है. उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह की भ्रामक रील्स बनाने वाले के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी. 

VIP दर्शन पर लगा बैन 

श्रद्धालुओं की चारधाम यात्रा में काफी भीड़ उमड़ रही है. इसको नजर में रखते हुए VIP दर्शन पर भी रोक लगा दी गई है. इससे फैसले के कारण भक्त आसानी से दर्शन कर पाएंगे.