Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि के 9 दिन मां दुर्गा के 9 रूपों की खास पूजा की जाती है. हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्रि त्योहार की शुरुआत होती है. इस साल 30 मार्च से नवरात्रि शुरू होंगी. इस दौरान मां दुर्गा की पूजा कर सुख, समृद्धि और शांति प्राप्त करने का अवसर मिलता है.
चैत्र नवरात्रि में कुछ खास उपायों से ग्रह दोष को शांत कर सकते हैं. साथ ही, धन की परेशानी दूर और आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है. चलिए जानते हैं चैत्र नवरात्रि में करने के लिए लौंग से जुड़े खास उपाय के बारे में.
अगर लंबे समय तक मेहनत और कोशिश करने के बाद सफलता हासिल नहीं हो रही है तो लौंग से जुड़े उपाय करें. आरती के वक्त दीपक में कपूर के साथ दो लौंग डालें. इससे नकारात्मकता दूर होती है और कार्य में सफलता हासिल होती है.
अगर आपका कर्ज नहीं उतर रहा है तो नवरात्रि के दौरान हर दिन हाथ में लौंग लेकर माता रानी से प्रार्थना करें. यह उपाय करने से कर्ज से मुक्ति मिलती है.
आपके कुंडली में राहु और केतु ग्रह का दोष है तो नवरात्रि में 9 दिनों तक शिवलिंग पर लौंग चढ़ाएं. यह उपाय करने से राहु और केतु ग्रह का दोष दूर होता है.
अगर आपकी कोई मनोकामना पूरी करना चाहते हैं तो नवरात्रि में हर दिन अपने हाथ में लौंग लेकर मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से मनोकामना पूरी होती है.
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.