Chaitra Navratri 2025: नवरात्रि के 9 दिन घर में न रखें ये चीजें, वरना चौखट से उल्टे पैर लौट जाएंगी मां रानी!

Chaitra Navratri 2025: ज्योतिष शास्त्रों के मुताबिक, नवरात्रि से पहले घर में रखी कुछ वस्तुओं को बाहर निकालना बहुत जरूरी है , वरना मां दुर्गा नाराज हो सकती हैं. अगर आप चाहते हैं नवरात्रि में आपके घर में मां दुर्गा का वास हो तो इन चीजों को घर से बाहर निकालें. 

Pinterest

Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि त्योहार की हिंदू धर्म में बहुत बड़ा महत्व है. नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा के  नौ स्वरूपों की पूजा होती है. नवरात्रि के नौ दिन पूजा-अर्चना करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. आज, 30 मार्च 2025 से चैत्र नवरात्रि का त्योहार शुरू हो चुका है. 

ज्योतिष शास्त्रों के मुताबिक, नवरात्रि से पहले घर में रखी कुछ वस्तुओं को बाहर निकालना बहुत जरूरी है , वरना मां दुर्गा नाराज हो सकती हैं. अगर आप चाहते हैं नवरात्रि में आपके घर में मां दुर्गा का वास हो तो इन चीजों को घर से बाहर निकालें. 

पुरानी और खंडित मूर्तियां

अगर आपके घर में पुरानी और खंडित मूर्तियां हैं उसे घर से बाहर निकाल दें. कई लोग  पिछले वर्ष की मां दुर्गा की मूर्ति को पुनः स्थापित कर लेते हैं जो अशुभ माना जाता है. इससे वास्तु दोष पैदा होता है. इसके अलावा खंडित मूर्तियां को बहते जल में प्रवाहित कर दें. 

अनुपयोगी धातु की वस्तुएं

अगर आपके घर में लोहे, प्लास्टिक, या स्टील से बनी कोई टूटी-फूटी वस्तु या अनुपयोगी सामान हैं तो घर से बाहर फेंक दें. धर्म शास्त्रों के मुताबिक, ये धातुएं अशुद्ध होती हैं जिससे घर में नकारात्मक ऊर्जा पैदा हो सकती हैं. 

अधूरा सुहाग का सामान 

नवरात्रि में माता रानी को सोलह श्रृंगार चढ़ाया जाता है. अगर आपके घर में सुहाग का कोई सामान अधूरा है तो उसे पूरा करें या फिर किसी को दान दे दें.  

घर में टूटे-फूटे सामान और कबाड़ 

घर में टूटा हुआ फर्नीचर, कांच, घड़ी, बर्तन, या अन्य कबाड़ मौजूद हैं तो तुरंत घर से हटा दें. यह घर में नकारात्मकता लाता है और पैसों की तंगी का सामना करना पड़ सकता है. 

यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.