Yearly Horoscope 2024 : जानें कर्क राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है नया साल 2024?
राशि चक्र की चौथी राशि कर्क है. इस राशि का प्रतीक/चिह्न केकड़ा है. कर्क राशि के स्वामी चंद्रमा हैं. जिन लोगों का नाम ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो, वे से शुरु होता है, उनकी राशि कर्क होती है. आइए पं. सत्यम विष्णु अवस्थी से जानते हैं कि कर्क राशि वालों के लिए साल 2024 कैसा रहने वाला है.
ग्रहों और नक्षत्रों की चाल के माध्यम से राशिफल का आंकलन किया जाता है. आपके लिए नया साल कैसा रहने वाला है, इसके बारे में आप अपने राशिफल से जान सकते हैं. आइए पं. सत्यम विष्णु अवस्थी से जानते हैं कि कर्क राशि वालों के लिए साल 2024 कैसा रहने वाला है.
कर्क वार्षिक राशिफल 2024 (Cancer yearly horoscope 2024)
राशि चक्र की चौथी राशि कर्क है. इस राशि का प्रतीक/चिह्न केकड़ा है. कर्क राशि के स्वामी चंद्रमा हैं. जिन लोगों का नाम ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो, वे से शुरु होता है, उनकी राशि कर्क होती है.
करियर राशिफल
कर्क राशि के लिए इस वर्ष धन संपत्ति, सम्मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि की योग दिख रहे हैं. राहु पूरे वर्ष आपके नवम भाव में बने रहेंगे, जिससे आपको तीर्थ स्थानों में देव दर्शन करने का अवसर मिलेगा. धर्म में आपकी आस्था डगमगाती हुई दिखेगी. कार्यों में सफलता मिलेगी. वहीं, वर्ष के अंत में धन संपत्ति की हानि तथा सभी कार्यों में असफलता मिलने से आप परेशान हो सकते हैं. कहीं-कहीं आपको अपमानित होने का भी भय बना रहेगा, दुष्ट व्यक्तियों के कारण कई प्रकार की परेशानियां भी आ सकती हैं इसलिए आप मानसिक रूप से वर्ष के अंत में परेशान रह सकते हैं. नौकरी के क्षेत्र में रुकावटें आएंगी. आपके सीनियर आपको परेशान कर सकते हैं. किसी निकटतम व्यक्ति से सावधान रहने की आवश्यकता है. झूठ बोलने से इस वर्ष आपको बचना होगा.
स्वास्थ्य राशिफल
सर्दी- जुकाम से आपको बचकर रहने की सख्त आवश्यकता है. खाने में नियंत्रण रखना चाहिए. स्वास्थ्य को लेकर आपको सचेत रहना होगा. आलस्य को त्यागना ही आपके लिए उत्तम रहने वाला है.
दांपत्य राशिफल
बुध और शुक्र जैसे ग्रह आपके प्रेम भाव में रहेंगे. जिस कारण प्रेम संबंधों में वर्ष की शुरुआत खूबसूरती लेकर आएगी. आपकी लव लव लाइफ में नई ऊर्जा बढ़ेगी. आपका रिश्ता मजबूत होगा. इस वर्ष आप एक-दूसरे से विवाह करने के बारे में विचार कर सकते हैं. बड़ों की सलाह लेकर ही कोई कदम आगे बढ़ाएं.