Shukraditya Rajyoga: सूर्य को ग्रहों का राजा कहा जाता है. सूर्य ने बीती 16 जुलाई को कर्क राशि में प्रवेश किया था. इसके पहले 7 जुलाई को इसी राशि में शुक्र प्रवेश कर चुके थे. इस कारण जब सूर्य इस राशि में आए तो उनकी यहां पहले से मौजूद शुक्र के साथ युति बन गई. सूर्य और शुक्र की युति से शुक्रादित्य योग का निर्माण हो गया. इस योग से कई राशि वालों को काफी फायदा हुआ है.
धन और ऐश्वर्य के दाता शुक्र आगामी 31 जुलाई तक कर्क में ही रहेंगे. मान्यता है शुक्रादित्य राजयोग व्यक्ति की किस्मत बदल सकता है. यह राजयोग इतना अधिक शुभ होता है कि व्यक्ति का जीवन खुशियों से भर सकता है. आइए जानते हैं कि शुक्रादित्य राजयोग किन राशि वालों के लिए शुभ रहने वाला है.
कर्क राशि में ही यह योग बन रहा है और इन राशि वाले लोगों के लिए यह राजयोग काफी शानदार रहने वाला है. आपको करियर में तरक्की मिलेगी. व्यापार में भी खूब लाभ होगा. इनकम के कई सारे सोर्स बनेंगे. लव लाइफ अच्छी हो जाएगी. धार्मिक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी. वैवाहिक जीवन सुखमय होगा. अविवाहित हैं तो आपकी शादी तय हो सकती है. धन संपत्ति में वृद्धि के योग बन रहे हैं. विद्यार्थियों के लिए भी समय सफलता दिलाने वाला रहेगा.
31 जुलाई तक कन्या राशि वालों को टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं है. आपका करियर नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगा. आपको सफलता मिलेगी. भौतिक सुख-सुविधाओं का भोग आपको करने को मिलेगा. सिंगल हैं तो आपकी लाइफ में किसी की एंट्री होने के प्रबल योग हैं. अचानक किसी खास व्यक्ति से मुलाकात होगी. नौकरी में प्रमोशन के चांस बढ़ेंगे. व्यापार में भी आपको खूब लाभ होगा. धन लाभ से मन प्रसन्न रहेगा.
वृश्चिक राशि वालों के लिए सूर्य और शुक्र की युति से बनने वाला शुक्रादित्य राजयोग बेहद ही शुभ समय लेकर आया है. लंबे समय से चली आ रहीं स्वास्थ्य समस्याओं का हल होगा. कारोबार से जुड़ी दिक्कतों से आपको छुटकारा मिलेगा. करियर में आपको गुड न्यूज मिलेगी. महत्वपूर्ण कार्यों में आपको मनमुताबिक परिणाम देखने को मिलेंगे. आपके सभी सपने साकार होंगे. पैतृक संपत्ति से लाभ हो सकता है. व्यापार में विस्तार होगा. सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.