Pradosh Vrat 2025: भौम प्रदोष व्रत रखने से मिलेगा भगवान शिव और मां गौरी का आशीर्वाद, जानें शुभ मुहूर्त और तारीख

Pradosh Vrat 2025: हिंदू पंचांग के मुताबिक, मार्च महीने का पहला प्रदोष व्रत 11 मार्च 2025, मंगलवार को रखा जाएगा. भौम प्रदोष व्रत भगवान शिव और माता पार्वती पूजा के लिए समर्पित किया गया है.

Pinterest

Pradosh Vrat 2025: हिंदू धर्म में हर महीने के शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत रखा जाता है. यह खास दिन  भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा के लिए समर्पित किया गया है. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और जीवन में शांति का वास होता है. 

द्रिक पंचांग के मुताबिक, 11 मार्च 2025, मंगलवार को भौम प्रदोष का व्रत रखा जाएगा. भौम प्रदोष के दिन भोलेनाथ के साथ हनुमान जी की पूजा की जाती है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन पूजा करने से सभी दुख और दर्द दूर होते हैं. चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं मार्च के पहले प्रदोष व्रत की तारीख और शुभ मुहूर्त.

कब है प्रदोष व्रत?

द्रिक पंचांग के मुताबिक, 11 मार्च को सुबह 08 बजकर 13 मिनट पर भौम प्रदोष व्रत शुरू होगा और अगले दिन 12 मार्च 2025 को सुबह 09 बजकर 11 मिनट पर खत्म हो जाएगा. ऐसे में 11 मार्च के दिन मंगलवार को भौम प्रदोष व्रत रखा जाएगा. पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक, सभी बीमारी से मुक्ति पाने के लिए भौम प्रदोष व्रत रखा जाता है. 

  • शुभ योगों में प्रदोष व्रत: भौम प्रदोष व्रत के दिन सुकुर्मा योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग का संयोग बन रहा है. ऐसे में यह व्रत बेहद शुभ माना जाता है. 
  • प्रदोष काल पूजा मुहूर्त: प्रदोष काल पूजा मुहूर्त की बात करें तो शाम 06 बजकर 27 मिनट से लेकर 08 बजकर 53 मिनट तक रहेगा. 

यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.