Baba Vanga Prediction: प्रसिद्ध भविष्यवक्ता बाबा वेंगा द्वारा की गई चौंका देने वाली भविष्यवाणी का खुलासा हुआ है. उन्होंने भविष्यवाणी की है कि अगले 18 सालों में यूरोप के 44 देशों में इस्लामिक शासन देखने को मिलेगा. अगले 18 सालों में यानी 2043 है. इसमें से 40 देशों ईसाई धर्म की आबादी सबसे ज्यादा है. ऐसे में 2043 तक यूरोप के 44 देशों में ईसाई धर्म की पकड़ कमजोर हो जाएगी.
बाबा वेंगा की यह भविष्यवाणी सच होगी या नहीं ये तो 18 सालों में ही पता चलेगा. बाबा वेंगा ने यह भी भविष्यवाणी की थी कि यूरोप की सांस्कृतिक पहचान एक बड़े परिवर्तन से गुजरेगी. इसके कारण Cultural War छिड़ सकता है.