2025 में जोरदार हिलेगी धरती, भूकंप से दुनियाभर में मचेगी तबाही; क्या बाबा बेंगा की भविष्यवाणी होगी सच?

Baba Vanga Prediciton: बाबा वंगा ने दशकों पहले कई घटनाओं की भविष्यवाणी की थी. इनमें से कई बातें सत्य साबित हुई हैं. उन्होंने वर्ष 2025 में होने वाली प्राकृतिक आपदा को लेकर भी बड़ा बयान दिया.

Pinterest

Baba Vanga Earthquake Prediciton: बचपन में अपनी आंखें खो देने वाली बाबा वंगा ने दशकों पहले कई घटनाओं की भविष्यवाणी की थी. उनकी कई भविष्यवाणिया सच साबित हुई हैं. उन्होंने वर्ष 2025 के लिए कुछ डरावनी भविष्यवाणियां भी की हैं. पिछले कुछ दिनों में भारत समेत दुनिया के अन्य देशों में भी इसकी झलक देखने को मिली है. बाबा वेंगा ने कई साल पहले कहा था कि वर्ष 2025 में दुनिया के कई हिस्सों में विनाशकारी भूकंप आएंगे. 

इससे व्यापक विनाश होगा और बड़ी संख्या में लोगों की जान जाएगी. आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में अमेरिका से लेकर एशियाई महाद्वीप तक भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भारत में भी दिल्ली से लेकर बिहार और बंगाल तक धरती हिल रही है. ऐसे में अब यह आशंका पैदा होने लगी है कि क्या बाबा वेंगा की भविष्यवाणी सच होने का समय आ गया है?

2025 में विनाशकारी भूकंप

दृष्टि न होने के बावजूद भविष्य की घटनाओं की भविष्यवाणी करने वाली बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की थी कि वर्ष 2025 में दुनिया भर के कई देशों में विनाशकारी भूकंप आएंगे. इससे हर जगह व्यापक विनाश होगा. उन्होंने जान-माल के भारी नुकसान की भी भविष्यवाणी की है. यदि बाबा वंगा की भविष्यवाणियों पर विश्वास किया जाए तो भूकंप के कारण घर नष्ट हो जाएंगे. जिसके कारण बड़ी संख्या में लोगों को विस्थापन का दंश झेलना पड़ेगा.

भारत में लगातार आ रहे भूकंप

अब बड़ा सवाल यह है कि क्या बाबा वेंगा की भविष्यवाणी सच होने का समय आ गया है? आपको बता दें कि जनवरी से लेकर अब तक भारत के कई हिस्सों में अलग-अलग समय पर भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी इस साल अब तक कई बार भूकंप आ चुका है. कुछ मामलों में भूकंप का केंद्र दिल्ली में ही बताया जाता है. इसके अलावा बिहार से लेकर पश्चिम बंगाल और असम तक भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इसके अलावा एशिया, अमेरिका और अन्य महाद्वीपों के विभिन्न देशों में भी भूकंप आए हैं.

बाबा वेंगा कौन है?

बुल्गारिया की वेंगेलिया पांडेवा गुश्टेरोवा को बाबा वेंगा के नाम से जाना जाता है. उनकी भविष्यवाणी करने की क्षमता अद्भुत और अविश्वसनीय है. वह बचपन से ही अंधे थे और उन्होंने अपना अधिकांश जीवन बुल्गारिया के बेलासिका पर्वत के रूपाइट क्षेत्र में बिताया. बाबा वेंगा का जन्म 31 जनवरी 1911 को हुआ था और उनकी मृत्यु 11 अगस्त 1996 को हुई थी. 1970 और 1980 के दशक के अंत में वे पूर्वी यूरोप में अपनी दिव्यदृष्टि और पूर्वज्ञान की कथित क्षमताओं के कारण व्यापक रूप से प्रसिद्ध हो गए. उन्होंने कई दशक पहले की भविष्यवाणियां की हैं.