menu-icon
India Daily

डरावने सपनों से हैं परेशान तो सोने से पहले कर लें ये काम 

Dream Astrology: कई बार लोग बुरे सपनों की वजह से परेशान रहते हैं. सपने में दिखने वाली चीजें कुछ न कुछ संदेश देती हैं. स्वप्न शास्त्र में सपनों के अर्थ बताए गए हैं. वहीं, कभी-कभी व्यक्ति काफी डरावने सपने देख लेता है. ऐसे में वह काफी परेशान हो जाता है. इन डरावने सपनों से छुटकारा दिलाने के लिए ज्योतिष में कुछ उपाय बताए गए हैं. आइए जानते हैं कि वे कौन से उपाय हैं, जो डरावने सपने आने पर आप कर सकते हैं. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
dream
Courtesy: pexels

Dream Astrology: स्वप्न शास्त्र में कई ऐसे तरीके बताए गए हैं, जिनको अपनाकर आप बुरे और डरावने सपनों से छुटकारा पा सकते हैं. डरावने सपने व्यक्ति की नींद खराब कर देते हैं, इससे व्यक्ति के स्वास्थ्य पर भी खराब असर पड़ता है. सपने दिखने के कई कारण बताए गए हैं.इनमें कुछ ऐसे सपने होते हैं, जो हमने जाग्रत अवस्था में देखा होता है, वह सपने में आ जाता है. इसके दृष्ट कहते हैं. वहीं, कभी सोने से पहले सुनी हुई बातों का सपना श्रुत स्वप्न कहलाता है. 

जो सपना आप जागते हुए अनुभव करते हैं उसे अनुभूत स्वप्न की श्रेणी में रखा गया है. जाग्रत अवस्था में की गई प्रार्थना का सपने में आना प्रार्थित स्वप्न कहलाता है. वात, पित्त आदि के दूषित होने से आने वाला स्वप्न दोषजन्य कहलाता है. इसके साथ ही जो भविष्य में घटित होना है. उसको सपने में देखना भाविक स्वप्न कहलाता है. अगर आप डरावने सपनों से परेशान हैं तो आप कुछ उपायों को अपना सकते हैं. 

भगवान शिव की करें पूजा

अगर व्यक्ति को लगातार अशुभ सपने आते हैं तो सुबह उठकर शिव मंदिर में जाना चाहिए और भगवान शिव का पूजन और अभिषेक करना चाहिए. इससे अलावा महामृत्युंजय मंत्रा का जाप करना चाहिए. इससे अप्रिय घटनाओं से आप बच सकते हैं. 

हनुमान चालीसा का करें पाठ 

अगर आप डरावने सपनों से परेशान हैं तो रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करें. इसके साथ ही आप सोने से पहले भी हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हैं. 

फिटकरी के उपाय अपनाएं

फिटकरी बुरे सपनों से छुटकारा दिलाने में काफी कारगर साबित होती है. बिस्तर के नीचे काले कपडे़ में थोड़ी फिटकरी बांधकर रखें. ऐसा करने से आपको बुरे सपने नहीं आते हैं. 

कपूर जलाएं

रात को सोने से पहले आपको कमरे में कपूर जलाना चाहिए. इसकी सुगंध से सकारात्मक वातावरण बना रहता है. इससे अच्छी नींद भी आती है. 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.