Astro Tips: सुखी और वैवाहिक जीवन के लिए कुछ ग्रहों का शुभ प्रभाव आवश्यक है. ग्रहों का अशुभ प्रभाव वैवाहिक जीवन में तकरार का कारण बनता है. रिश्तों में अनबन के लिए कई ग्रहों का अशुभ प्रभाव जिम्मेदार होता है. कभी-कभी काफी कोशिशों के बाद भी पति और पत्नी के रिश्ते में तकरार कम नहीं होती है. दोनों के बीच तकरार लगातार बढ़ती रहती है. कभी-कभी तो यह तकरार तलाक की नौबत ले आती है.
ज्योतिष में कुछ ऐसे आसान से उपाय बताए गए हैं, जिनको अपनाकर आप अपने रिश्तों को सुधार सकते हैं. पति और पत्नी का रिश्ता बेहद ही खास होता है. इस रिश्ते में हल्की-फुल्की तो नोंकझोंक अच्छी लगती है पर अगर यह ज्यादा रहने लगे तो इससे रिश्ता टूट भी सकता है. अपने रिश्तों को टूटने से बचाने और आपस में प्रेम बढ़ाने के लिए आप कुछ ज्योतिषीय उपायों को अपना सकते हैं.
रिश्तों में प्यार बढ़ाते हैं ये उपाय
- जिन पति-पत्नियों के बीच रोजाना झगड़े रहते हों उन्हें घर में शिव और पार्वती की मूर्ति रखनी चाहिए. इसके साथ ही रोज इनकी पूजा करनी चाहिए. भगवान से सुखी जीवन की प्रार्थना करनी चाहिए.
- आप घर की उत्तर दिशा में भगवान श्रीहरिविष्णु और भगवान लक्ष्मी की तस्वीर लगा सकते हैं. इससे भी दोनों के बीच प्रेम बढ़ता है.
- पति और पत्नी के बीच झगड़े चलते हैं तो इस समस्या को दूर करने के लिए आप बेडरूम में तोते के जोड़े की पेंटिंग लगा सकते हैं. ऐसा करने से प्रेम बढ़ता है और मन की खटास कम हो जाती है.
- हिंदू धर्म में कपूर को काफी कारगर माना गया है. घर में हो रहे झगड़ों को दूर करने के लिए पत्नी को तकिए के नीचे कपूर रखकर सोना चाहिए. इसके बाद सुबह उठकर इसको जला देना चाहिए. ऐसा करने से रिश्तों में सुधार आता है.
- अगर पति-पत्नी के बीच झगड़ा रहता है तो शुक्रवार के दिन भगवान लक्ष्मी नारायण मंदिर के दर्शन करने चाहिए. इसके साथ ही उनको गुलाब के फूल अर्पित करने चाहिए. गुलाब के फूल अर्पित करने से पति और पत्नी के बीच की कड़वाहट कम होती है.
- पति और पत्नी अगर जो भगवान शिव और माता पार्वती की तस्वीर के सामने दीपक जलाते हैं तो इससे रिश्ते मजबूत होते हैं.
- अगर पति और पत्नी के बीच तनाव रहता है तो घर में गेहूं का आटा शनिवार या फिर सोमवार के दिन ही लाएं.
- शुक्रवार के दिन पति और पत्नी को माता लक्ष्मी को सफेद मिठाई का भोग लगाना चाहिए. इसके बाद उसे ग्रहण करना चाहिए.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.