Gulab Ke Upay: गुलाब का फूल जितना अधिक महकदार होता है, उससे कहीं अधिक गुणवान होता है. ज्योतिष में गुलाब के फूल को लेकर कई उपाय बताए गए हैं, जिनको अपनाकर आप धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं. मान्यता है कि माता लक्ष्मी को भी गुलाब के फूल काफी पसंद हैं. इस कारण उनकी पूजा में भी गुलाब के फूल चढ़ाए जाते हैं.
वास्तु और ज्योतिषशास्त्र के अनुसार गुलाब के फूल से जुड़े कुछ उपायों को करने से आप धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं. गुलाब के फूल के उपायों से जीवन में सुख-समृद्धि, सौभाग्य और धन का आगमन होता है. आइए जानते हैं कि गुलाब के फूल के किन उपायों को करके आप समस्याओं से मुक्ति पा सकते हैं.
अगर आप कर्ज से मुक्ति पाना चाहते हैं तो 5 लाल गुलाबों को सफेद रंग के कपड़े में चार कोनों पर बांध दें. इसके साथ ही पांचवें फूल को बीच में बांधें. इसके बाद इस कपड़े को आप नदी में प्रवाहित कर दें. इससे शीघ्र ही कर्ज से मुक्ति मिलती है.
मंगलवार से शुरू करके लगातार 40 दिनों तक नंगे पैर हनुमान मंदिर जाकर उनको लाल गुलाब अर्पित करें. इससे मनचाही नौकरी मिलती है.
घर में सुख और समृद्धि लाने के लिए शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी को लाल गुलाब के फूल अर्पित करें. ऐसा लगातार 11 शुक्रवार तक करें. ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर पर सुख-समृद्धि बनी रहती है.
आर्थिक तंगी से मुक्ति और घर पर बरकत लाने के लिए मंगलवार के दिन लाल चंदन, लाल गुलाब और रोली को एक लाल रंग के कपड़े में बांधकर भगवान हनुमान के मंदिर में एक हफ्ते के लिए रख दें. इसके एक हफ्ते बाद इस पोटली को वापस ले आएं. इसके बाद इस पोटली को अपनी दुकान या फिर तिजोरी में रख लें. इससे आपको कभी भी पैसों की तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है.
धन लाभ के लिए गुलाब के फूल के उपाय को काफी कारगर माना जाता है. शुक्रवार के दिन शाम के समय गुलाब के फूल के ऊपर कपूर जलाएं, इससे धनलाभ होगा.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.