Thursday Remedies: सुखी और खुशहाल जीवन के लिए पैसा होना काफी जरूरी है यह पैसा या तो बिजनेस से आ सकता है या फिर नौकरी से प्राप्त हो सकता है. अधिकतर लोग धन के लिए नौकरी पर निर्भर होते हैं. कई लोग काफी सालों से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे होते हैं, पर उन्हें सफलता हाथ नहीं लग पाती है. काफी संघर्षों के बाद भी नौकरी न मिलने से मन टूटने लगता है. कुंडली में ग्रहों की खराब स्थिति नौकरी और करियर में सफलता न मिलने का सबसे बड़ा कारण होती है.
इन सभी में सबसे अहम भूमिका गुरु ग्रह की होती है. अगर गुरु ग्रह अशुभ फल दे रहे हैं तो आपको सफलता मिलने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. गुरु के अशुभ प्रभाव के चलते मेहनत के बाद भी आपको सफलता नहीं मिल पाती है. कई लोग सालों से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे होते हैं, पर उनको नौकरी नहीं मिल पाती है. इस मुख्य कारण गुरु ग्रह का अशुभ प्रभाव रहता है. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप गुरुवार को कुछ आसान से उपायों को कर सकते हैं.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.