Amarnath Yatra 2024: अमरनाथ से बाबा बर्फानी के भक्तों के लिए अच्छी खबर है. अमरनाथ यात्रा शुरू होने से बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर सामने आई है. जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल जिले में मौजूद पवित्र अमरनाथ गुफा में शिवलिंग ने अपना पूर्ण आकार ले लिया है.
सामने आई तस्वीर में अमरनाथ गुफा के चारों ओर बर्फ है और गुफा के अंदर बर्फ का शिवलिंग पूर्ण आकार में दिखाई दे रहा है. आपको बता दें कि अमरनाथ यात्रा के शुरू होने में अभी करीब ढ़ाई महीने से भी अधिक का समय बचा है.
29 जून से शुरू होगी बाबा अमरनाथ यात्रा, बाबा के इस वर्ष के प्रथम दर्शन #amarnathyatra2024 #amarnathyatra #Shiv #BabaBholeNath #IndiaDailyLive pic.twitter.com/lYEPC7omYk
— India Daily Live (@IndiaDLive) April 5, 2024
इसबार बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए 29 जून 2024 से यात्रा शुरू होगी, जो 19 अगस्त रक्षाबंधन के दिन छड़ी मुबारक के दर्शन के साथ समाप्त होगी. इस साल बाबा बर्फानी की यात्रा 52 दिनों तक चलेगी.
अमरनाथ यात्रा के लिए 15 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू भी हो चुका है. बाबा बर्फानी के भक्त देश भर में ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन करा पाएंगे.
हर साल की तरह इस साल भी जम्मू कश्मीर प्रशासन अमरनाथ यात्रा की तैयारियों में जुटा है. बाबा बर्फानी की गुफा तक जाने वाले ट्रैक से बर्फ को हटाकर उसे ठीक करने का काम तेजी से किया जा रहा है.
पिछले साल 2023 में बाबा अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू होकर 30 अगस्त तक यह यात्रा करीबन 62 दिनों तक चली थी. बाबा अमरनाथ जी के श्रद्धालुओं ने 2023 में पिछले 11 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए करीब 4 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए थे. इस साल श्रद्धालुओं की संख्या और आगे जाने की उम्मीद है.