menu-icon
India Daily

Christmas Vastu Tips : घर में इस दिशा में रखें क्रिसमस ट्री, आएगा अपार धन

Christmas Vastu Tips: 25 दिसंबर की ईसा मसीह का जन्मदिवस मनाया जाता है. इस दिन को क्रिसमस ट्री के बिना अधूरा माना जाता है. इस ट्री को वास्तु के अनुसार लगाने से घर में अपार धन आता है. 

auth-image
Edited By: Mohit Tiwari
Christmas Vastu Tips

हाइलाइट्स

  • क्रिसमस ट्री के बिना अधूरा होता है क्रिसमस का त्योहार
  • इसको वास्तु के अनुसार लगाना होता है लाभकारी

Christmas Vastu Tips: क्रिसमस आने में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. बाजारों में क्रिसमस की तैयारियां दिखने लगी हैं. क्रिसमस ट्री और सांत क्लॉज की ड्रेस बाजार में लोग खूब खरीद रहे हैं. वैसे तो यह त्योहार ईसाइयों का होता है, लेकिन इसको सभी लोग सेलिब्रेट करते हैं. इसको सेलिब्रेट करने के लिए लोग क्रिसमस ट्री को घर पर सजाते हैं. इस ट्री को सही दिशा में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इसके साथ ही इसको सही दिशा में लगाने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. यह धन की आवक को भी बढ़ाता है. 

घर की इस दिशा में रखें क्रिसमस ट्री

वास्तुशास्त्र के अनुसार क्रिसमस ट्री को घर की उत्तर दिशा में रखना चाहिए. इससे शुभ फलों की प्राप्ति होती है. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. अगर घर की उत्तर दिशा में इस ट्री को रखना संभव न हो तो आप इसको उत्तर-पूर्व, उत्तर-पश्चिम या फिर दक्षिण-पूर्व दिशा में लगा सकते हैं. इससे शुभ फलों की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही घर का माहौल भी खुशनुमा बनता है. 

इस तरह से डेकोरेट करें क्रिसमस ट्री

क्रिसमस ट्री रिबन से लेकर रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया जा सकता है. इसके साथ ही इसमें आप कई और भी डेकोरेटिव आइटम्स लगा सकते हैं. वास्तु के अनुसार क्रिसमस ट्री को लाल-पीली लाइटों से सजा सकते हैं. इससे भाग्योदय होता है. 

इन जगहों पर न रखें क्रिसमस ट्री

क्रिसमस ट्री को कभी भी गंदगी वाली जगह, शौचालय के सामने और बाथरूम के आसपास क्रिसमस ट्री को भूलकर भी ने रखें. इससे घर में नकारात्मकता आती है.