Vastu Tips: वास्तु के अनुसार घर में चीजों को रखने से सुख-समृद्धि और तरक्की आती है. वहीं, चीजों को वास्तु के अनुसार नहीं रखने से व्यक्ति को जीवन में कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वास्तु शास्त्र में कूड़ेदान को रखने के लिए लिए भी एक निश्चित जगह निर्धारित की गई है. माना जाता है कि कूड़ेदान को गलत दिशा में रखने से व्यक्ति को माता लक्ष्मी के क्रोध का सामना करना पड़ता है. इससे घर में गरीबी आने लगती है.
कई लोगों के घर पर डस्टबिन मेन गेट के पास या फिर किचन में रखा होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा करना दुर्भाग्य लेकर आता है. इसका नकारात्मक प्रभाव पूरे घर और उसमें रहने वाले लोगों झेलना पड़ता है. वास्तु शास्त्र में इस बात को बताया गया है कि डस्टबिन को किस दिशा में रखा जाना चाहिए.
वास्तुशास्त्र के अनुसार उत्तर-पूर्व दिशा में डस्टबिन का रखने से गरीबी आती है. शास्त्रों में उत्तर-पूर्व दिशा को देवताओं का माना गया है. इस कारण इस दिशा में भूलकर भी डस्टबिन नहीं रखना चाहिए.इस दिशा में जिस भी घर में डस्टबिन रखा जाता है. वहां के लोग मानसिक रूप से परेशान रहते हैं. इसके साथ ही पूर्व, दक्षिण-पूर्व और उत्तर की दिशा में भी डस्टबिन रखना अशुभ माना जाता है. इस दिशा में अगर डस्टबिन रखा जाता है तो घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ने लगती है.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.