menu-icon
India Daily

सपने में देखते हैं समुद्र, नदी या तालाब तो जानिए क्या है इसका मतलब

Swapna Shastra : हम जो भी सपने देखते हैं उनका स्वप्न शास्त्र में कुछ न कुछ विशेष महत्व होता है. जो भी हम सपने देखते हैं, वे शुभ और अशुभ दोनों तरह के होते हैं. कुछ ऐसे सपने भी होते हैं, जो व्यक्ति को धनवान बना सकते हैं. वहीं, कुछ सपने आपके जीवन में आने वाली दुर्घटना या परेशानी का संकेत होते हैं. अगर हम सपने में समुद्र, नदी या फिर तालाब देखते हैं तो आइए जानते हैं कि इस सपने का क्या फल होता है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
dream
Courtesy: pexels

Swapna Shastra : सपने में हम जो कुथ भी देखते हैं, उसका अपना कुछ न कुछ महत्व होता है. सपने में दिखने वाली चीजों का क्या अर्थ होता है, इसके बारे में स्वप्न शास्त्र में विस्तार से लिखा गया है. स्वप्न शास्त्र की मानें तो सपने हमारे भविष्य में घटने वाली घटनाओं का एक संकेत मात्र होते हैं. हम सपने में जो भी देखते हैं उसका अपना एक अर्थ होता है. 

कभी-कभी हम बेहद डरावने सपने देखते हैं तो कुछ सपने बेहद ही खुशी देने वाले हैं. ऐसा नहीं है कि हर डरावने सपने का अर्थ परेशानी देने वाला ही हो. स्वपन में सभी सपनों के अपने अलग-अलग अर्थ बताए गए हैं. सपने में अगर कोई नदी, तालाब या फिर समुद्र को देखता है तो इनके अलग-अलग अर्थ होते हैं. अगर कोई गंदा नाला या फिर उफान भरी नदी देखता है तो इसका भी अर्थ अलग ही होता है. आइए जानते हैं कि इन सपनों का क्या अर्थ होता है. 

सपने में गंदे पानी का तालाब देना

सपने अगर आप गंदे पानी का तालाब देखते हैं तो इसे शुभ नहीं माना जााता है. इसका अर्थ है कि अभी आप किसी काम में असफल हो सकते हैं. आपको जीवन में मेहनत करने की आवश्यकता है. 

साफ पानी का तालाब देखना

सपने में साफ पानी तालाब देखना शुभ और सकारात्मक माना जाता है. इसका अर्थ है कि भगवान आपके साथ हैं. इसके साथ ही अगर कोई महिला इस सपने को देखती है तो उसके लिए यह सपना काफी शुभ संकेत होता है. अगर आप सपने में खुद को तैरते देखते हैं तो इसका अर्थ है कि जल्द ही आपको सफलता मिलने की उम्मीद है. 

सपने में नदी देखना 

सपने में अगर आप नदी देखते हैं तो यह काफी शुभ होता है. स्वप्न शास्त्र में नदी देखना काफी शुभ संकेत है. इससे आपके जीवन में कोई न कोई शुभ घटना घटित हो सकती है. वहीं, अगर आप सपने में नदीं को उफान या तेज बहाव में देखते हैं तो यह सपना शुभ नहीं माना जाता है. इसका अर्थ है कि आपके समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. अगर आप सपने में खुद को नदी के किनारे खड़ा हुआ देखते हैं तो इसका अर्थ है को आपकी कोई इच्छा पूरी होने वाली है. 

सपने में समुद्र देखना 

सपने में समुद्र दिखना अशुभ माना गया है. इस सपने का अर्थ है कि आपको जीवन में किसी दुर्घटना या धन हानि देखने को मिल सकती है. अगर आप खुद को समुद्र के पास खड़ा हुआ देखते हैं तो इसका अर्थ है कि आपको अपनी गलती सुधारने की आवश्यकता है. 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.