menu-icon
India Daily

Chanakya Niti : लड़कों सावधान! इन लड़कियों के मत रहना साथ, आचार्य चाणक्य ने कही है ये बात

Chanakya Niti : विवाह एक स्त्री और पुरुष का मिलन नहीं, बल्कि दो परिवारों का मिलन होता है. अगर स्त्री अच्छी मिल जाती है तो आपका जीवन काफी सुगम हो जाता है. वहीं, अगर स्त्री अच्छी नहीं मिलती है तो रिश्ता ही नहीं परिवार भी तहस-नहस हो जाता है. इससे बचने के लिए महान कूटनीतिज्ञ और राजनीतिज्ञ आचार्य चाणक्य ने कुछ उपाय बताए थे, जिनसे आप शादी के लिए सही स्त्री की तलाश कर सकते हैं. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
marriage
Courtesy: pexels

Chanakya Niti : आचार्य चाणक्य एक महान राजनीतिज्ञ, कूटनीतिज्ञ और शिक्षाविद् थे. उन्होंने चाणक्य नीति में इंसान के जीवन से जुड़े कई तथ्यों, परेशानियों व उनके समाधानों के बारे में लिखा है. आचार्य चाणक्य की बताए हुए मार्गों पर चलकर कोई भी व्यक्ति सफल जीवन जी सकता है. आचार्य चाणक्य ने धर्म, न्याय, मित्रता, दुश्मनी और विवाह, धन व जीवन में तरक्की आदि से जुड़ीं कई नीतियों के बारे में बताया है. इसके साथ ही चाणक्य ने ये भी बताया है कि विवाह किस प्रकार की स्त्री से करना चाहिए. 

अगर आप सही स्त्री से विवाह करेंगे तो वह आपके घर को जन्नत बना देगी. वहीं, विवाह गलत स्त्री से कर लेंगे तो आपका जीवन नर्क के समान हो जाएगा.इसको लेकर आचार्य चाणक्य ने महिलाओं के स्वभाव के बारे में बताया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि विवाह से पहले किन बातों को ध्यान रखना आवश्यक होता है और किन स्त्रियों से भूलकर भी विवाह नहीं करना चाहिए. 

इन स्त्रियों से न करें विवाह

आचार्य चाणक्य ने बताया कि व्यक्ति को स्त्री की सुंदरता पर ही मोहित नहीं हो जाना चाहिए. जरूरी नहीं है कि जो स्त्री शरीर से खूबसूरत हो, उसका मन भी उतना ही अधिक खूबसूरत होगा. इस कारण खूबसूरती के प्रभाव में आकर कभी भी शादी करने का फैसला नहीं करना चाहिए. अगर सुंदर काया स्त्री का मन काला हुआ तो वह आपका जीवन खराब कर सकती है. इसके साथ ही कुछ और ऐसे गुण होते हैं, जो अगर किसी स्त्री में हों तो उससे विवाह नहीं करना चाहिए. 

1- जिस स्त्री के संस्कार खराब हों, उस स्त्री से कभी भी विवाह नहीं करना चाहिए. ऐसी स्त्री से विवाह करने पर जीवन में कलेश बना रहता है. 

2- जो स्त्री काफी झगड़ा करती हो, उससे दूरी बना लेने में ही भलाई है, क्योंकि ऐसी स्त्री विवाह के पश्चात भी झगड़ा करती रहती है. 

3- लालची स्त्री से भूलकर भी विवाह नहीं करना चाहिए. जो स्त्री लालची होती है, वह सही और गलत में भेद नहीं करती है और अपने फायदे के लिए कभी भी आपका धोखा दे सकती है. 

4- जो स्त्री कई पुरुषों के साथ संबंध रखती हो, उससे विवाह नहीं करना चाहिए. ऐसी स्त्रियां शादी के बाद भी दूसरे पुरुषों से संबंध रखती हैं. 

5- जो स्त्री हमेशा अपशब्द बोलती है, उससे विवाह करने से बचना चाहिए. ऐसी स्त्री से विवाह करने पर दुर्भाग्य का सामना करना पड़ता है. 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.