menu-icon
India Daily

इन लोगों को नहीं पहनना चाहिए चांदी से बना कोई सामान, हो सकता है नुकसान

Astro Tips: ग्रहों और नक्षत्रों की चाल के माध्यम में व्यक्ति के भविष्य का निर्धारण होता है. ग्रहों के शुभ और अशुभ प्रभाव का असर हर व्यक्ति के जीवन पर देखने को मिलता है. हर राशि का कोई न कोई स्वामी होता है. इस कारण हर राशि वालों के लिए सभी धातुएं शुभ हों, ऐसा संभव नहीं है. चांदी और इससे बनी चीजें भी कुछ राशि वालों के लिए सही नहीं होती हैं. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
silver
Courtesy: freepik

Astro Tips: हर व्यक्ति की कोई न कोई राशि अवश्य होती है और हर राशि का कोई ग्रह स्वामी होता है. वहीं, ग्रहों की चाल ही व्यक्ति के जीवन में सुख और दुख का निर्धारण करती है. व्यक्ति के लिए लाइफ में क्या शुभ रहेगा और क्या नहीं. इसका निर्धारण ग्रहों और नक्षत्रों की चाल के माध्यम से हो जाता है. जब कोई ग्रह अशुभ फल देता है तो ज्योतिषीय उस ग्रह का शुभ फल प्राप्त कराने के लिए उससे संबंधित रत्न या धातु को धारण करने की सलाह देते हैं. 

ऐसी ही एक धातु चांदी भी है. चांदी का सीधा संबंध चंद्रमा से है. चंद्रमा चंचलता और जल तत्व का कारक माना जाता है. राशि चक्र में 12 राशियां होती है. सभी के लिए कोई न कोई धातु शुभ होता है और कोई न कोई अशुभ होती है. यहां हम आपको ऐसे लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको चांदी नहीं पहननी चाहिए. अगर ऐसे लोग चांदी पहनते हैं तो उनको शुभ फलों की प्राप्ति नहीं होती है.आइए जानते हैं कि किन लोगों को चांदी नहीं पहननी चाहिए. 

इन लोगों के लिए शुभ नहीं होती है चांदी

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मेष, धनु और सिंह इन तीन राशि  वालों को चांदी के आभूषण नहीं पहनने चाहिए. ये सभी राशियां अग्नि तत्व की मानी जाती हैं. इस कारण चांदी धातु इनके अनुकूल नहीं होती है. चांदी चंद्रमा ग्रह से संबंधित होती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ये दोनों तत्व एक दूसरे के विपरीत होते हैं. अगर ये दोनों तत्व आपस में मिल जाएं तो नुकसान होने लगता है. 

मेष राशि वालों के लिए नुकसानदायक है चांदी

मेष राशि के स्वामी मंगल ग्रह हैं. इन लोगों को चांदी के गहने नहीं पहनने चाहिए. अगर ये लोग चांदी के गहने पहनते हैं तो इनको धन की हानि का सामना करना पड़ता है. 

सिंह राशि 

इस राशि के स्वामी सूर्य ग्रह है. सूर्य को भी गर्म ग्रह माना जाता है. वहीं, चंद्रमा और चांदी को ठंडा माना जाता है. इस कारण इन लोगों को चांदी नहीं पहननी चाहिए. अगर इस राशि के लोग चांदी पहनते हैं तो उनको नुकसान उठाना पड़ सकता है. 

धन राशि 

धनु राशि के स्वामी बृहस्पति हैं. इनके लिए सोना धातु काफी शुभ होती है. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार अगर ये लोग चांदी पहनते हैं तो इसे शुभ नहीं माना जाता है. इससे इनके जीवन में सफलता के योग कम हो जाते हैं. 

मीन राशि 

मीन राशि के स्वामी भी बृहस्पति हैं. इस कारण इस राशि वालों को भी चांदी नहीं पहननी चाहिए. इस राशि वालों के लिए चांदी शुभ नहीं मानी जाती है. 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.