Astro Tips: हर व्यक्ति की कोई न कोई राशि अवश्य होती है और हर राशि का कोई ग्रह स्वामी होता है. वहीं, ग्रहों की चाल ही व्यक्ति के जीवन में सुख और दुख का निर्धारण करती है. व्यक्ति के लिए लाइफ में क्या शुभ रहेगा और क्या नहीं. इसका निर्धारण ग्रहों और नक्षत्रों की चाल के माध्यम से हो जाता है. जब कोई ग्रह अशुभ फल देता है तो ज्योतिषीय उस ग्रह का शुभ फल प्राप्त कराने के लिए उससे संबंधित रत्न या धातु को धारण करने की सलाह देते हैं.
ऐसी ही एक धातु चांदी भी है. चांदी का सीधा संबंध चंद्रमा से है. चंद्रमा चंचलता और जल तत्व का कारक माना जाता है. राशि चक्र में 12 राशियां होती है. सभी के लिए कोई न कोई धातु शुभ होता है और कोई न कोई अशुभ होती है. यहां हम आपको ऐसे लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको चांदी नहीं पहननी चाहिए. अगर ऐसे लोग चांदी पहनते हैं तो उनको शुभ फलों की प्राप्ति नहीं होती है.आइए जानते हैं कि किन लोगों को चांदी नहीं पहननी चाहिए.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मेष, धनु और सिंह इन तीन राशि वालों को चांदी के आभूषण नहीं पहनने चाहिए. ये सभी राशियां अग्नि तत्व की मानी जाती हैं. इस कारण चांदी धातु इनके अनुकूल नहीं होती है. चांदी चंद्रमा ग्रह से संबंधित होती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ये दोनों तत्व एक दूसरे के विपरीत होते हैं. अगर ये दोनों तत्व आपस में मिल जाएं तो नुकसान होने लगता है.
मेष राशि के स्वामी मंगल ग्रह हैं. इन लोगों को चांदी के गहने नहीं पहनने चाहिए. अगर ये लोग चांदी के गहने पहनते हैं तो इनको धन की हानि का सामना करना पड़ता है.
इस राशि के स्वामी सूर्य ग्रह है. सूर्य को भी गर्म ग्रह माना जाता है. वहीं, चंद्रमा और चांदी को ठंडा माना जाता है. इस कारण इन लोगों को चांदी नहीं पहननी चाहिए. अगर इस राशि के लोग चांदी पहनते हैं तो उनको नुकसान उठाना पड़ सकता है.
धनु राशि के स्वामी बृहस्पति हैं. इनके लिए सोना धातु काफी शुभ होती है. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार अगर ये लोग चांदी पहनते हैं तो इसे शुभ नहीं माना जाता है. इससे इनके जीवन में सफलता के योग कम हो जाते हैं.
मीन राशि के स्वामी भी बृहस्पति हैं. इस कारण इस राशि वालों को भी चांदी नहीं पहननी चाहिए. इस राशि वालों के लिए चांदी शुभ नहीं मानी जाती है.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.