Morning Tips: हर कोई चाहता है कि उसकी सुबह की शुरुआत बहुत फ्रेश तरीके से हो. पूरा दिन उसको शुभ फल प्रदान करे. रोज अगर आपके दिन की शुरुआत अच्छी रहेगी तो आपका पूरा दिन भी अच्छा ही गुजरेगा. ज्योतिष में कुछ ऐसे कामों को बताया गया है, जो आपको सुबह उठकर कभी भी नहीं करने चाहिए. माना जाता है कि सुबह इन कामों को करने से पूरा दिन खराब हो जाता है.
मान्यता है कि हमारी हथेली के आगे के भाग में माता लक्ष्मी और बीच के भाग में माता सरस्वती और हाथ के अंतिम भाग में भगवान विष्णु का वास होता है. इस कारण सुबह उठने के बाद सबसे पहले आपको अपनी हथेली देखनी चाहिए. वहीं, कुछ ऐसी भी चीजें हैं, जो आपको सुबह-सुबह कभी भी नहीं देखनी चाहिए. माना जाता है कि सुबह-सुबह इन चीजों को देखने मात्र से पूरा दिन खराब हो सकता है. इसके साथ ही आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि सुबह-सुबह किन चीजों को देखना अशुभ माना जाता है.
सुबह-सुबह कभी भी बंद घड़ी को नहीं देखना चाहिए. अगर आप सुबह के समय बंद घड़ी को देखते हैं तो इससे आपके जीवन में को बड़ी समस्या आने का संकेत मिलता है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर कोई व्यक्ति सुबह उठने के साथ ही शीशा देखता है तो यह भी अशुभ ही होता है. ऐसा करने से आपके बनते काम बिगड़ने लगते हैं.
वास्तुशास्त्र के अनुसार अगर आप आंख खुलते ही अपनी या किसी और की परछाई देख लेते हैं तो यह काफी अशुभ होता है. इसके आपको भयानक परिणाम भोगने पड़ सकते हैं.
वास्तुशास्त्र के अनुसार, सुबह उठने के साथ ही भगवान की खंडित या टूटी-फूटी फोटो या मूर्ति नहीं देखना चाहिए. इनको पूजा घर में भी नहीं रखना चाहिए. मान्यता है सुबह अगर ये आपको दिख जाएं तो जीवन में कष्ट होने का संकेत मिलता है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सुबह जागने के साथ ही जूठे या फिर गंदे बर्तनों को देखने से बचना चाहिए. इनसे रिश्तों में दरार पैदा हो जाती है. इसके साथ ही घर का महौल तनावपूर्ण हो सकता है. जीवन में यह कंगाली भी लाता है.
सुबह कभी भी जंगली जानवर की फोटो नहीं देखनी चाहिए. मान्यता है कि जंगली जनावर को फोटो को देखने से विवाद होने की आशंका रहती है.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.