Astro Tips: आजकल लोग फैशन और स्टाइल के चलते शरीर पर टैटू बनवा लेते हैं. युवा ही नहीं अधेड़ उम्र के लोग भी शरीर पर जगह-जगह पर टैटू बनवा रहे है. कई लोग शरीर पर धार्मिक टैटू जैसे ओम या फिर स्वास्तिक और भगवान आदि का चित्र बनवा लेते हैं. इसका असर आपके जीवन पर भी पड़ता है. ज्योतिष में हमारा भोजन, कपड़े आदि सभी कुछ किसी न किसी तरह के ग्रहों को प्रभावित करता है. अगर हम ग्रहों के अनुकुल कपड़े पहनते हैं तो इसका शुभफल मिलता है. वहीं, अगर प्रतिकूल कपड़े पहनते हैं तो ग्रहों का अशुभ प्रभाव पड़ता है.
ज्योतिष के अनुसार टैटू बनवाने का असर आपके जीवन पर भी पड़ता है. धार्मिक टैटू आपके जीवन के शुभ और अशुभ दोनों प्रकार का प्रभाव दे सकता है. ज्योतिष के जानकार धार्मिक टैटू पर कभी भी एक्सपेरिमेंट करने की सलाह नहीं देते हैं. उनके अनुसार धार्मिक टैटू जैसे स्वास्तिक, ओम का चिह्न, किसी मंत्र का टैटू बनवाते समय इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि टैटू की आकृति एकदम सही होनी चाहिए. इसके साथ ही इसमें लिखे गए मंत्र भी एक दम सही होने चाहिए. धार्मिक चिह्न की बनी गलत आकृति निगेटिविटी को बढ़ाती है. इससे आपके जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है.
धार्मिक चिह्न या भगवान के नाम का टैटू ऐसे जगह पर ही बनवाएं जहां गंदगी न होती हो. जैसे हथेली पर धार्मिक टैटू नहीं बनवाना चाहिए. इसके साथ ही पैरों पर भी या प्राइवेट पार्ट्स के आसपास भी धार्मिक चिह्न या मंत्रों का टैटू नहीं बनवाना चाहिए. महिलाओं को अपने बाएं और पुरुषों के अपने दाएं हाथ पर टैटू बनवाना चाहिए.
धार्मिक टैटू शरीर के उन अंगों जहां से जूठन, गंदगी आदि सीधे संपर्क में आती हो, टैटू नहीं बनवाना चाहिए. वहीं, आप हाथ कमर पीठ या छाती पर टैटू बनवा सकते हैं. शरीर के सही हिस्से में धार्मिक टैटू बनवाते हैं तो इससे कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ता है और हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है. इसके साथ ही जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव भी बढ़ता है.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.