Shukrawar Upay: शास्त्रों में माता लक्ष्मी को धन की देवी कहा गया है. शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित होता है. मान्यता है कि अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो शुक्रवार के दिन कुछ उपायों को अपनाने से आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल जाता है. शुक्रवार का दिन शुक्र ग्रह का भी होता है. शुक्र ग्रह को धन और वैभव का दाता माना जाता है.
शुक्रवार के दिन कुछ आसान से उपायों को करने से जीवन में धन संबंधी समस्याओं का अंत हो जाता है.शुक्रवार के दिन देवी लक्ष्मी का पूजन आपकी आय और सौभाग्य में वृद्धि कराता है. शुक्रवार के दिन इन उपायों को अगर आप करेंगे तो इससे सुख और समृद्धि का भी जीवन में आगमन होता है. आइए जानते हैं कि शुक्रवार के दिन कौन से उपायों को किया जा सकता है.
शुक्रवार के दिन नहाने के बाद देव लक्ष्मी और भगवान श्रीहरिविष्णु का पूजन करें. इस दिन लक्ष्मी नारायण को अखंडित चावल की खीर अर्पित करें. इससे सुख और समृद्धि में वृद्धि होती है.
माता लक्ष्मी को एकाक्षी नारियल अतिप्रिय है. शुक्रवार के दिन लक्ष्मी नारायण मंदिर में एकाक्षी नारियल अर्पित करें. इस उपाय को करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.
माता लक्ष्मी को शुक्रवार के दिन कमल का पुष्प अर्पित करें. इसके साथ ही माता से सुख और समृद्धि की कामना करें.
प्रत्येक शुक्रवार की सुबह गाय को रोटी खिलानी चाहिए. इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
शुक्रवार के दिन गरीबों और जरूरतमंदों को वस्त्रों का दान कर सकते हैं.
इस दिन पीले कपड़े में पांच कौड़ी और एक चांदी का सिक्का बांधकर तिजोरी में रखना चाहिए.इससे धन आगमन होता है.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.