क्रोध करने से बिगड़ सकता है मकर का बनता हुआ काम, समय की कद्र करें मीन, पढ़ें आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal: 3 सितंबर का दिन कुछ राशियों के लिए शुभ तो कुछ के लिए अशुभ होने वाला है. आइए जानते हैं कि किस राशि के लिए आज का दिन शुभ और अशुभ होने वाला है.

IDL
India Daily Live

Aaj Ka Rashifal: 3 सितंबर का दिन कुछ राशियों के लिए शुभ तो कुछ के लिए अशुभ होने वाला है. आइए जानते हैं कि किस राशि के लिए आज का दिन शुभ और अशुभ होने वाला है. 

मेष राशि: 
अपने निर्णय को सुरक्षित रखें. हर किसी को अपना प्रयोजन न बताएं, लक्ष्य को ध्यान में रखकर प्रयत्न करें, सफलता मिलेगी. नौकरी में पदोन्नति के योग हैं. परिवार में सहयोग का वातावरण रहेगा.

वृषभ राशि: 
संतान से जुड़े मामले सहज ही निपटेंगे. प्रगतिवर्धक समाचार मिलेंगे, व्यावसायिक अनुकूलता रहेगी. आर्थिक मामलों में सुधार की संभावना है. संतान की ओर से सुखद स्थिति बनेगी.

मिथुन राशि: 
अपने व्यवहार को नम्र बनाएं. दूसरों की बातें भी सुनें, कटु वचनों का प्रयोग न करें. दुस्साहस नहीं करें. कानूनी काम हो सकते हैं. कार्ययोजना को गुप्त रखना आपके हित में रहेगा. जल्दबाजी में नहीं रहें.

कर्क राशि: 
समाज में आपका प्रभाव बढ़ेगा. प्रशासन से जुड़े लोग व्यस्त रहेंगे. शुभ कार्यों में संलग्न होने से सुयश एवं सम्मान मिलेगा. पराक्रम बढ़ेगा, नवीन उपलब्धियों के साथ अनायास लाभ के योग बनेंगे.

सिंह राशि: 
कार्य स्थल पर कर्मचारियों का सहयोग मिलेगा. नई साझेदारी लाभदायक रहेगी. आज विशेष लाभ होने की संभावना है. अनुकूल समाचार मिलेंगे, कार्यकुशलता, प्रयास, परिश्रम की सार्थकता रहेगी. निवेश लाभदायी होगा.

कन्या राशि: 
दिन की शुरुआत में आलस की अधिकता रहेगी. राज्यपक्ष में आपका प्रभाव बढ़ेगा. विरोधियों से सावधान रहें. दांपत्य सुख मिलेगा. समय का दुरुपयोग न करें. प्रयास में आलस्य नहीं करें.

तुला राशि: 
अच्छा सोचें, सकारात्मक विचारों के कारण प्रगति के अवसर आएंगे. धन प्राप्ति के योग हैं, व्यापार अच्छा चलेगा. परिवार में तरक्की होगी. यात्रा में परेशानी हो सकती है.

वृश्चिक राशि: 
जो भी करें, समझें उसके बाद फिर करें. लोगों के बीच अपनी छवि सुधारें. अनसोचे कामों में हाथ न डालें. पारिवारिक मामले अशांत रखेंगे. कार्यक्षेत्र में काम का बोझ अधिक रहेगा. आर्थिक तंगी चिंता में डालेगी.

धनु राशि: 
आपकी मेहनत के अनुकूल सफलता मिलेगी. प्रतिस्पर्धा में यश, सफलता मिलेगी. संतान से मदद प्राप्त हो पाएगी. आर्थिक योजनाओं का क्रियान्वयन होने की संभावना है.

मकर राशि: 
समय मध्यम है. तनाव बढे़गा, क्रोध पर नियंत्रण रखें. महत्व के कार्य, निर्णयों में सहयोग लेना होगा. मान-सम्मान बढ़ेगा. वाहन से चोट लग सकती है. व्यर्थ के विवादों से दूर रहें.

कुंभ राशि: 
आर्थिक लाभ होने से रुके कार्यों को गति मिलेगी, योजनाएं फलीभूत होंगी. लेनदेन, कर्ज, खर्च की पूर्णता होगी. पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि से संतोष रहेगा. रिश्तेदारों से संबंधों में मर्यादा जरूरी है.

मीन राशि: 
समय पर निर्णय लेने से कार्यों में सफलता तय है. व्यावसायिक संबंधों का लाभ मिलेगा. बुद्धि एवं तर्क से कार्य में सफलता के योग बनेंगे. रुका धन मिलेगा, धार्मिक रुचि बढ़ सकती है.

नोट: यह एक सामान्य राशिफल है. व्यक्तिगत सलाह के लिए ज्योतिषी से संपर्क करें.