Daily Horoscope: राशिफल के माध्यम से आप आने वाले भविष्य में घटने वाली घटनाओं का अनुमान लगा सकते हैं. पं. सत्यम विष्णु अवस्थी के अनुसार आज चंद्रमा ग्रह मीन राशि में विराजमान रहेंगे. वहीं, गुरु ग्रह मेष राशि में रहेंगे. केतु ग्रह कन्या राशि में, शु्क्र, सूर्य, बुध व मंगल ग्रह मकर राशि में, शनि कुंभ राशि में, राहु मीन राशि में विराजमान रहेंगे. बुध और शनि इस समय अस्त हैं. ग्रहों और नक्षत्रों की चाल को ज्योतिष में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. इससे राशिफल का आंकलन किया जा सकता है. आइए पं. सत्यम विष्णु अवस्थी से जानते हैं कि आज के दिन आपके सितारे क्या कह रहे हैं.
आज शाम तक व्यापार में कोई विशेष डील कर सकते हैं. राज्य से विशेष सम्मान प्राप्त हो सकता है. भौतिक विकास का योग अच्छा है. समाज में आपकी कीर्ति बढ़ेगी.
आज आपका ध्यान नई योजनाओं में लगेगा. कानूनी विवाद में सफलता मिलने के साथ ही स्थान परिवर्तन की योजना सफल हो सकती है. दिन के उत्तरार्द्ध में उलझनों के बावजूद पराक्रम में वृद्धि होगी.
आज का दिन काफी रचनात्मक है. आज आप रचनात्मकता के साथ किसी विशेष कार्य को अंजाम दे सकते हैं. जो काम आपको सबसे ज्यादा प्रिय है, आज वही करने को मिलेगा. नई योजनाएं भी दिमाग में आएंगी. सीनियर का सहयोग प्राप्त होगा.
आज का दिन काफी सृजनात्मक है, जो भी काम लगन के साथ करेंगे. आज उसका फल उसी समय मिल सकता है. अधूरे काम निपट जाएंगे, महत्वपूर्ण चर्चाएं होंगी. ऑफिस में आपके विचारों के मुताबिक माहौल बन जाएगा और आपके साथी भी इसमें आपका सहयोग करेंगे.
आज का दिन वैसे तो काफी व्यस्त रहने वाला है, लेकिन धर्म आध्यात्म के मामले में पढ़ाई-लिखाई के लिए थोड़ा समय निकाल लेना आपके लिए अच्छा होगा. वरिष्ठ अधिकारी आपके कार्यों में रुकावट डालने की कोशिश कर सकते हैं.
आज आपसी वार्ता, व्यवहार में संयम व सावधानी बरतें. भाग्य पर भरोसा रखें और आत्मविश्वास के साथ कार्य करें. रात्रि के समय स्थिति में और भी सुधार होगा.
आज का दिन आपके लिए लाभकारक है. कार्य-व्यवहार से जुड़े सभी विवाद आज सुलझ सकते हैं. नए प्रोजेक्ट पर भी कुछ काम शुरू हो सकता है. जमीन जायदाद के मामलों में पारिवारिक और आस-पास के लोग कुछ परेशानी पैदा करने की कोशिश करेंगे.
आर्थिक रूप से आज का दिन काफी काफी अच्छा रहने वाला है. दिनभर लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. अतः कार्यशील रहें. नौकरी या व्यापार में कुछ नवीनता लाएंगे तो आगे चलकर लाभ होगा. काम में नई जान आएगी.
आज का दिन सावधानी और सतर्कता बरतने का है. बिजनेस के मामले में थोड़ा सा जोखिम उठाएं तो बड़ा लाभ होने की संभावना है. किसी अपने के लिए कुछ पैसों का इंतजाम करना पड़ सकता है.
आज का दिन सामान्य है. भागीदारी और साझे में किया गया व्यापार काफी फायदा पहुंचाएगा. ईमानदारी और निर्धारित नियमों का ध्यान रखें. कई प्रकार के काम एक साथ हाथ में आने से व्यग्रता बढ़ सकती है.
आज का दिन अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतने का है. व्यापार के मामलों में दिन सुखद व्यतीत होगा. जल्दबाजी में कोई भूल हो सकती है, इसलिए हर काम सोच समझकर ही करें.
आज का दिन लाभकारक रहेगा. व्यापार में जोखिम उठाने का परिणाम आज हितकर रहेगा. अपनी बुद्धि का प्रयोग करके आप वह सब कुछ पा सकते हैं, जिसकी आपको अभी तक कमी रही है. किसी संकटग्रस्त व्यक्ति की सहायता कर सकें तो शुभ रहेगा.
गोमूत्र को हमारे हिन्दू धर्म के शास्त्रों में सबसे शुद्ध माना गया है और पूजापाठ के कार्यों में इसका विशेष रूप से प्रयोग भी किया जाता है. आपके घर में कोई परेशानी हो तो 41 दिन तक रोज सुबह घर में गोमूत्र का छिड़काव करें तथा गुग्गुल का धुनी दें. इससे आपके घर से सभी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाएगी.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.