menu-icon
India Daily

Daily Horoscope : आज सतर्क रहें इन 6 राशियों के लोग, नुकसान के हैं योग

Aaj Ka Rashifal 29 April 2024 : ग्रहों और नक्षत्रों की चाल के माध्यम से आने वाले भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में पता लगाया जा सकता है.इसी कारण ग्रहों और नक्षत्रों की चाल के माध्यम से राशिफल का आकलन किया जाता है. आइए राशिफल से जानते हैं कि आज का दिन आपके लिए कैसा रहने वाला है.

horoscope

Aaj Ka Rashifal 29 April 2024 :  आज के दिन चंद्रमा धनु राशि में विराजमान रहेंगे. इसके साथ ही गुरु और सूर्य, शुक्र मेष राशि में मौजूद हैं. केतु ग्रह कन्या राशि में व शनि कुंभ राशि में हैं.

इसके साथ ही राहु, मंगल और बुध इस समय पर मीन राशि में विराजमान हैं.आइए इन  ग्रहों की चाल से जानते हैं कि आपके लिए आज का दिन कैसा रहने वाला है.

मेष राशि 

आज का दिन आपके लिए लाभदायक है. व्यापार और व्यवसाय में भी सफलता मिलेगी. आय में वृद्धि होगी. आमोद-प्रमोद और मनोरंजक प्रवृत्तियां दिनभर चलती रहेंगी. वाहन सुख भी मिलेगा. सामाजिक कार्यक्रमों में भाग ले सकते हैं.

वृषभ राशि

आज के दिन आप व्यापार को विकसित करने की ओर अधिक ध्यान देंगे. व्यापार के लिए अनुकूल वातावरण बनेगा. व्यावसायिक कार्य के लिए कहीं बाहर जा सकते हैं. प्रमोशन हो सकता है. पिता और बड़ों से लाभ की आशा है.

मिथुन राशि

खान-पान में आज विशेष ध्यान रखें. नकारात्मक विचारों को मन से निकाल देने पर हताशा की अवस्था से उभर पाएंगे. आकस्मिक प्रवास का आज अच्छा योग है. लेखन या साहित्यिक विषयों में रुचि रहेगी. करोबार में उन्नति के लिए नई योजना लाएंगे.

कर्क राशि

किसी के साथ आज भावनात्मक संबंध में बंध सकते हैं. आमोद-प्रमोद से मन प्रफुल्लित रहेगा. मित्रों के साथ मनोरंजन का आनंद दोगुना हो सकता है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. वाहन चलाते समय ध्यान रखें. क्रोध पर संयम रखें, अन्यथा हानि हो सकती है.

सिंह राशि

व्यावसायिक लाभ होगा. धन प्राप्ति के प्रबल योग हैं. ब्याज, दलाली आदि के द्वारा आय में वृद्धि होने की संभावना है. लाभ मिलने से आर्थिक कष्ट दूर होगा. अच्छे वस्त्र और खानपान से मन प्रफुल्लित रहेगा.

कन्या राशि

वस्त्राभूषणों की खरीदारी आपके लिए रोमांचक और आनंददायी रहेगी. कला के प्रति आपकी रुचि रहेगी. व्यापार में विकास होने से मन में आनंद छाया रहेगा. व्यवसाय के लिए समय अनुकूल रहेगा. विरोधियों पर विजय प्राप्त कर सकेंगे.

तुला राशि

आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदायी रहेगा. रियल एस्टेट संबंधित दस्तावेजों में सावधानी बरतें. माता के स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है. परिवार में तकरार न हो इसका ध्यान रखें. विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है.

वृश्चिक राशि

आज का दिन व्यवसायियों के लिए अनुकूल है. गृहस्थ जीवन में उलझे हुए प्रश्नों का निराकरण होगा. संपत्ति से जुडे़ हुए कार्यों में लाभ मिलेगा. भाई-बहनों के साथ संबंधों में प्रेम बना रहेगा. सायंकाल में शारीरिक और मानसिक रूप से व्यग्रता का अनुभव करेंगे.

धनु राशि

वाणी पर संयम रखने से अन्य लोगों के साथ मनमुटाव के प्रसंगों को आप टाल सकेंगे. धर्म-कर्म में रुचि रहेगी. विद्यार्थियों को पढ़ने-लिखने में एकाग्रता रखनी पड़ेगी. मध्याह्न के बाद चिंताएं दूर होंगी. मानसिक शांति का अनुभव करेंगे.

मकर राशि

व्यावसायिक क्षेत्र में अनुकूल वातावरण मिलेगा. आज का प्रत्येक कार्य बिना विघ्न के संपन्न होगा. गृहस्थ जीवन में उग्र वातावरण बना रहेगा. आध्यात्मिक विषयों में आपकी रुचि रहेगी. कार्यालय में आपका प्रभाव बना रहेगा. धन खर्च पर नियंत्रण रखें.

कुंभ राशि

मानसिक रूप से धार्मिक भावनाओं का उदय होगा. धार्मिक कार्य अथवा धार्मिक यात्रा के पीछे धन खर्च हो सकता है. कोर्ट-कचहरी के कार्य में सफलता प्राप्त होगी. ईश्वर की आराधना आपके मन को शांति प्रदान करेगी. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा.

मीन राशि

शेयर-सट्टे में निवेश करते समय समझदारी से काम लें. विवाह के को योग्य लोगों को उनका जीवनसाथी मिल सकता है. व्यावसायिक क्षेत्रों में लाभ होगा. पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी. किसी मनोरमस्थल पर प्रवास हो सकता है. मित्रों से लाभ मिलेगा.

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.